चरखी दादरी: जिले में बुधवार सुबह निजी बस और एक डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई. हादसे के दौरान बस में 30-35 यात्री सवार थे. हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही कि यात्रियों को अधिक चोटें नहीं आई और बड़ा हादसा टल गया. वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गए. सूचना पाकर इमलोटा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
निजी बस और ट्राला में जबरदस्त टक्कर: एक निजी बस चरखी दादरी बस स्टैंड से सवारी बैठाकर बुधवार सुबह झज्जर के लिए रवाना हुई. नेशनल हाईवे 334 बी पर बस जब गांव मोरवाला के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे एक डंपर ने टक्कर मार दी.
वाहनों की टक्कर के बाद बस में सवार 30-35 यात्रियों में चीख पुकार मच गई. हालांकि कुछ एक यात्रियों को हल्की चोटें आई. इस दौरान डंपर चालक गाड़ी को मौके ही छोड़कर वहां से भाग गए. वहीं, सड़क हादसे में दोनों वाहनों के आगे की हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
"ट्राला चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ. चालक ने बस को टक्कर मारी है. हमने पुलिस को शिकायत देकर ट्राला चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है." -अनिल, बस मालिक
बड़ा हादसा टला: प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय बस में 30 से 35 यात्री सवार थे. जिस समय डंपर ने बस को टक्कर मारी, उस समय बस इमलोटा बस अड्डे पर सवारियों को उतारकर चली ही थी, जिसके चलते बस स्पीड में नहीं थी. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें: जींद के निजी अस्पताल में मौत पर परिजनों ने किया बवाल, डीएसपी के हस्तक्षेप से थमा मामला