हिसार: हरियाणा में निकाय चुनावों की सुगबुगाहट तेज हो गई है. हिसार नगर परिषद के चुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने प्रवीण पोपली को टिकट दिया और करीब 50 हजार पंजाबी वोटरों को लुभाने की कोशिश की है. वहीं, कांग्रेस ने अग्रवाल समुदाय से पूर्व चेयरमैन कृष्ण सिंगला को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है.
संघ से जुड़ा है पोपली का परिवार: बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रवीन पोपली का परिवार संघ से जुड़ा है. पोपली नमो एप के प्रदेश सह संयोजक महामंत्री रहे पूर्व में यह जिला मंत्री रहे और मूल रूप से हांसी के रहने वाले हैं. पोपली 2005 से संगठन में पूरी तरह से सक्रिय रहे हैं. पोपली जिला महामंत्री का पदभार भी संभाल चुके हैं. संघी परिवार होने के नाते स्थानीय नेताओं से लेकर हाईकमान ने उनकी पैरवी की है.
हांसी के निवासी हैं पोपली: प्रवीण पोपली ने कभी चुनाव नहीं लड़ा है. लेकिन भाजपा में सक्रिय रहे हैं. कभी किसी विवाद से नाता नहीं रहा और शहर में अच्छी छवि रही है. विधानसभा चुनाव के बाद से ही पोपली जनसंपर्क चला रहे थे, मेयर पद के लिए तैयारी करते रहे हैं. प्रवीण पोपली मूलरूप से हांसी के रहने वाले हैं और कई सालों से हिसार में रह रहे हैं. पोपली ने बीएससी तक पढ़ाई की है और उनके पास डी फार्मा का डिप्लोमा भी है.
सिंगला की राजनीतिक पकड़ मजबूत: कांग्रेस प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंगला पूर्व में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रह चुके हैं. कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं से अच्छे संबंध है. हिसार के सांसद जयप्रकाश के भी काफी करीबी हैं. हिसार में ही रहते हैं. सिंगला इम्यूमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन भी रह चुके हैं. साथ ही पॉल्यूशन बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं. सिंगला साल 1968 से कांग्रेस से जुड़े हैं. 1987 में पार्षद का चुनाव लड़कर राजनीति करियर की शुरुआत की. सबसे पहले वार्ड 26 से चुनाव लड़कर पार्षद बने. इसके बाद साल 1995 से 2000 तक नगर परिषद के चेयरमैन रहे. सिंगला के पिता पूर्व सीएम चौ. भजनलाल के राजनीतिक सचिव थे.
ये भी पढ़ें: हरियाणा नगर निकाय चुनाव 2025: जानिए कौन हैं मेयर पद के लिये बीजेपी के 6 महिला उम्मीदवार, क्या है इनका बैकग्राउंड