नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 104 स्थित मून लाइट होटल में आग लगने से हुए हादसे की जांच सेक्टर-39 पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने लीज संबंधी दस्तावेज तीन दिन के भीतर उपलब्ध कराने के लिए कहा है. साथ ही इमारत के मालिक और इसे लीज पर लेने वाले होटल के संचालक को भी पुलिस ने बयान के लिए बुलाया है. दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी. फिलहाल किसी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
अग्निकांड में अभी तक की जांच में सामने आया है कि होटल की एनओसी नहीं थी. इमारत बिहार के विमलेश झा की है, जिसे शामली के आकाश वर्मा ने चार लाख 80 हजार रुपये प्रतिमाह किराये पर लिया था. तकनीकी तौर पर अग्निकांड की जांच फायर डिपार्टमेंट करेगा. यह रिपोर्ट भी थाना पुलिस के पास आएगी. शनिवार की देर शाम आग लगने से होटल के छठें फ्लोर स्थित कमरे में फिजियोथेरेपिस्ट युवती पलक व उसका इंजीनियर मंगेतर तरुण फंस गया था. फेफड़ों में धुंआ भरने से युवती की मौत हो गई है. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी.
ये भी पढ़ें: नोएडा के होटल में आग से युवती की दम घुटने से मौत, युवक की हालत गंभीर