राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीमेंट की आड़ में हो रही थी डोडा पोस्त की तस्करी, 2 क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद - Doda poppy smuggling - DODA POPPY SMUGGLING

श्रीगंगानगर की राजियासर थाना पुलिस ने सीमेंट की आड़ में डोडा पोस्त भरकर ले जा रहे एक ट्रक को जब्त किया है. साथ ही दो युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई जिले के गांव कालुसर फांटे के समीप हुई है.

DODA POPPY SMUGGLING
सीमेंट की आड़ में तस्करी (ETV bharat SRIGANGANAGAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 10:40 PM IST

श्रीगंगानगर :जिले की राजियासर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने दो क्विंटल से अधिक डोडा पोस्त बरामद किया है. यह डोडा पोस्त एक ट्रक में सीमेंट की आड़ में ले जाया जा रहा था. पुलिस ने तस्करी कर रहे दो युवकों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जब्त डोडा पोस्त की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

राजियासर थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि बुधवार देर शाम गांव कालुसर फांटे के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले थे. ऐसे में गांव कालुसर फांटे के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी बीच जब एक ट्रक को रोका गया तो ट्रक चालक सकपका गया. पुलिस को शक हुआ तो ट्रक की तलाशी ली गई. इस दौरान ट्रक से दो क्विंटल 82 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ है.

इसे भी पढ़ें :पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हेरोइन तस्करी का मामले में 3 गिरफ्तार, Whatsapp पर भेजते थे लोकेशन - Heroin Smuggling Case

सीमेंट की आड़ में हो रही थी तस्करी : सीआई सतीश यादव ने बताया कि ट्रक में सीमेंट भरा हुआ था और सीमेंट के थैलों के नीचे कई प्लास्टिक के कट्टे थे, जिनमें डोडा पोस्त भरा हुआ था. उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक से 14 कट्टों में 2 क्विंटल 82 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त किया है. इसके साथ दो युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर राजियासर थाना में लाया है. वहीं दोनों युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी सतीश यादव ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. इस अवधि के दौरान डोडा पोस्त के खरीददार और मुख्य सरगना के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details