मकराना :डीडवाना जिले की मकराना थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से चार देसी पिस्तौल, 9 मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस कार्रवाई में एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया.
मकराना के थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी ने बताया कि पुलिस ने अजमेर रेंज के डीआईजी ओम प्रकाश और डीडवाना के एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसके तहत सोमवार को मकराना वृत कार्यालय के कांस्टेबल आमीर असलम ने बुडसु चौकी के प्रभारी हेड कांस्टेबल सुरेश को सूचना दी कि बुडसु में दो युवक प्लास्टिक के कट्टों में हथियार लेकर बेचने की फिराक में खाटू-कुचामन रोड पर घूम रहे हैं. इस सूचना पर हेड कांस्टेबल सुरेश पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचे और आरोपी चेतन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. दूसरा आरोपी मनीष भाकर मौके से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने चेतन सिंह के कब्जे से चार देसी पिस्तौल, 9 मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए.