राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: डूंगरपुर में पुलिस ने 2 टेम्पो से बरामद किए 5.80 लाख रुपए - POLICE SEARCH OPERATION

उपचुनाव के मद्देनजर डूंगरपुर में पुलिस ने सघन तलाशी अभियान चला रखा है. पुलिस ने दो टेम्पो से 5.80 लाख की नकदी जब्त की.

Police search operation
डूंगरपुर जिले में 2 टेम्पो से मिली 5.80 लाख की नकदी (Photo Etv Bharat Dungarpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 2, 2024, 12:35 PM IST

Updated : Nov 2, 2024, 1:54 PM IST

डूंगरपुर: जिले में उपचुनाव को देखते हुए पुलिस का सघन तलाशी अभियान चल रहा है. इसी के तहत धंबोला थाना पुलिस ने मांडली चेक पोस्ट पर 2 टेम्पो की तलाशी ली, इनमें से 5 लाख 80 हजार रुपए नकद बरामद हुए. दोनों ही टेम्पो के चालकों के पास इस राशि को लेकर कोई वैध कागजात नहीं मिले. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डूंगरपुर में पुलिस ने 2 टेम्पो से बरामद किए 5.80 लाख रुपए (Video Etv Bharat Dungarpur)

एसपी मोनिका सेन ने बताया कि चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर जिलेभर में आचार संहिता लागू है. इसे लेकर डूंगरपुर से सटे गुजरात बॉर्डर पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. धंबोला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया कि शनिवार को मांडली चेक पोस्ट पर नाकाबंदी कर गाड़ियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान एक लोडिंग टेम्पो को रुकवाया गया.

पढ़ें: सिरोही में पुलिस अलर्ट, तीन जगह कार्रवाई में पकड़े 12 लाख से अधिक नकद

थानाधिकारी ने बताया कि तलाशी के दौरान टेम्पो में एक काली थैली मिली, जिसमें 3 लाख 85 हजार रुपए भरे हुए थे. ड्राइवर इरफान पुत्र इब्राहिम इपरोलिया घांची निवासी सीमलवाड़ा इस नकदी को लेकर कोई जवाब नहीं दे सका. पुलिस ने कैश जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस ने एक और लोडिंग टेम्पो को रुकवाया. टेम्पो में काली पॉलीथिन की थैली में 1 लाख 95 हजार रुपए का कैश बरामद किया. इसके ड्राइवर इब्राहिम पुत्र इशाक इपरोलिया निवासी सीमलवाड़ा के पास कैश परिवहन के कागजात नहीं मिले. पुलिस आचार संहिता को देखते हुए कैश जब्त कर कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को भी दी.

Last Updated : Nov 2, 2024, 1:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details