पिता से पैसे ऐंठने के लिए बेटे ने रची अपहरण की साजिश, (ETV Bharat Dholpur) धौलपुर.कोतवाली थाना इलाके में 13 जून 2024 को गोपाल सोनी के हुए अपहरण के मामले का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. नशे के आदी पुत्र ने पिता से पैसे ऐंठने के लिए खुद के अपहरण के साजिश रची थी. आरोपी पुत्र नशे की लत का बड़ा आदी है. दोस्तों से पिता को फोन कराकर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी पुत्र समेत नशे की दवा खरीदने व बेचने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
सीओ सिटी तपेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि 13 जून 2024 को शहर निवासी जयराम सोनी ने अपने पुत्र 20 वर्षीय गोपाल सोनी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसके पुत्र गोपाल सोनी का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण कर लिया है. बदमाश 10 लाख की फिरौती की मांग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि मामला गंभीर होने की वजह से पुलिस ने तत्परता दिखाई. कोतवाली थाना प्रभारी प्रवेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया गया. साइबर सेल की मदद से अपहरणकर्ताओं की लोकेशन पर निगरानी रखी गई. उन्होंने बताया आरोपी महुआ, दौसा, जयपुर अलग-अलग स्थान को बदलकर पिता से रंगदारी की मांग कर रहे थे. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर आरोपी पुत्र गोपाल सोनी को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें-यूटूबर गायक का अपहरण का मामला : फिरौती मांगने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा - kidnapping and demanding ransom in bundi
मेडिकल स्टोर पर छापा : सीओ मीणा ने बताया आरोपी पुत्र गोपाल सोनी नशे की लत का आदी है. दोस्तों के साथ खुद के अपहरण की साजिश रची थी. आरोपियों ने 10 लाख की फिरौती मिलने पर आपस में बंटवारे का भी सौदा तय किया था. उन्होंने बताया आरोपी पुत्र के कब्जे से भारी तादात में नशा एवं नींद की गोलियां बरामद हुई हैं. गोलियों के संदर्भ में पूछताछ की गई तो आरोपी ने शहर के एक मेडिकल स्टोर से दवाइयां खरीदना बताया. पुलिस मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर नशीली दवा खरीदने एवं बचने के आरोप में 48 वर्षीय नईम खान, सोमदयाल शर्मा, दीपक शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है.
अपहरण के साजिशकर्ता फरार :अपहरण की साजिश के मुख्य आरोपी गोपाल सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन वारदात में शामिल रहे अन्य आरोपी अभी फरार हैं. सीओ तपेंद्र कुमार मीणा ने बताया आरोपियों को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. पुलिस की टीम आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. फरार चल रहे आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.