रोहतास: बिहार के रोहतास पुलिस का कारनामा सुन कर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. रोहतास जिले की पुलिस ने एक अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है. पुलिस ने काराकाट के ईटढीया में 21 साल पहले मृत हुई महिला पर धान के फसल की लूट एवं रंगदारी का केस दर्ज कर दिया गया है.
धान के फसल की लूट का आरोप: इतना ही नहीं, बड़ी बात यह है कि पुलिस ने अपने जांच में मामले को सही पाते हुए गवाहों के बयान के आधार पर मृत महिला वैजयंती देवी पर धान का फसल काट कर लूट लेने एवं रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए डायरी कोर्ट में भी प्रस्तुत कर दिया.
काराकाट थाना में केस हुआ दर्ज:वहीं, जब पीड़ित पक्ष को यह पता चला तो मृत महिला के पति अजय सिंह भागे-भागे कोर्ट पहुंचे तथा 21 साल पहले जुलाई 2003 में मृत अपनी पत्नी के बारे में कोर्ट में शपथ पत्र प्रस्तुत किया. अजय सिंह ने कोर्ट में दिए अपने शपथ पत्र में लिखा कि उसकी पत्नी की मृत्यु 20 जुलाई 2003 को ही हो गई थी. इसके बावजूद 18 अप्रैल 2024 को काराकाट थाना में उनकी पत्नी के खिलाफ केस संख्या- 207/24 दर्ज कर लिया गया है.
घर पर पहुंचा नोटिस:बता दें कि इटरिया गांव के रजनीकांत तिवारी ने 18 अप्रैल 2024 में यह केस दर्ज कराया, जिसमें चिरैयाडीह के रहने वाले अजय सिंह तथा उनकी पत्नी सहित कई लोगों पर धान का फसल लूट लेने एवं रंगदारी का आरोप लगाया है. जब मृत महिला के खिलाफ घर पर नोटिस पहुंची तो इस खबर का खुलासा हुआ.