रांचीः राजधानी के रिम्स अस्पताल से चोरी कर लिए गए बच्चे को बिहार से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. 21 अक्टूबर को रांची के रिम्स अस्पताल से एक नवजात बच्चे को एक महिला ने चोरी कर लिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है.
रांची से लेकर भाग गई थी राघोपुर
रांची के रिम्स अस्पताल से चोरी किए गये नवजात शिशु को बिहार के वैशाली जिला के राघोपुर से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस की टीम ने बच्चे को चोरी करने वाली महिला रंजली माला को गिरफ्तार किया है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात रविता देवी नाम की महिला अपने बच्चों को लेकर रिम्स पहुंची थी. बच्चे के इलाज के क्रम में जब इंजेक्शन दिलवाने के लिए रविता देवी रिम्स में खड़ी थी इस दौरान उसके ठीक बगल में रंजली माला भी मौजूद थी. बच्चों की मां ने रंजनी को मासूम को पकड़ने के लिए दिया और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी महिला बच्चों को लेकर रिम्स फरार हो गई. अपने मासूम बच्चे की चोरी होने के बाद परेशान रविता देवी ने रांची के बरियातू थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया.
सीसीटीवी से हुई थी पहचान
21 अक्टूबर को जब रिम्स का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तब रंजली माला की पहचान हुई. टेक्निकल सेल की मदद से यह जानकारी मिली कि आरोपी महिला बिहार की रहने वाली है. जिसके बाद बिहार पुलिस की मदद से रांची पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित मुक्त करवा लिया. इसके साथ ही आरोपी महिला को भी शिकंजे में ले लिया.