झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स से चोरी हुआ मासूम नवजात बिहार से बरामद, आरोपी महिला गिरफ्तार - CHILD THEFT CASE

रांची के रिम्स से बच्चा चोरी मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर नवजात शिशु को बिहार से बरामद किया.

Police recovered newborn baby from Bihar who stolen from RIMS in Ranchi
पुलिस के शिकंजे में आरोपी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 29, 2024, 5:47 PM IST

रांचीः राजधानी के रिम्स अस्पताल से चोरी कर लिए गए बच्चे को बिहार से सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. 21 अक्टूबर को रांची के रिम्स अस्पताल से एक नवजात बच्चे को एक महिला ने चोरी कर लिया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी महिला को भी गिरफ्तार किया है.

रांची से लेकर भाग गई थी राघोपुर

रांची के रिम्स अस्पताल से चोरी किए गये नवजात शिशु को बिहार के वैशाली जिला के राघोपुर से बरामद कर लिया गया है. इस मामले में कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस की टीम ने बच्चे को चोरी करने वाली महिला रंजली माला को गिरफ्तार किया है. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि 21 अक्टूबर की रात रविता देवी नाम की महिला अपने बच्चों को लेकर रिम्स पहुंची थी. बच्चे के इलाज के क्रम में जब इंजेक्शन दिलवाने के लिए रविता देवी रिम्स में खड़ी थी इस दौरान उसके ठीक बगल में रंजली माला भी मौजूद थी. बच्चों की मां ने रंजनी को मासूम को पकड़ने के लिए दिया और इसी का फायदा उठाते हुए आरोपी महिला बच्चों को लेकर रिम्स फरार हो गई. अपने मासूम बच्चे की चोरी होने के बाद परेशान रविता देवी ने रांची के बरियातू थाना में अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया.

सीसीटीवी से हुई थी पहचान

21 अक्टूबर को जब रिम्स का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया तब रंजली माला की पहचान हुई. टेक्निकल सेल की मदद से यह जानकारी मिली कि आरोपी महिला बिहार की रहने वाली है. जिसके बाद बिहार पुलिस की मदद से रांची पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित मुक्त करवा लिया. इसके साथ ही आरोपी महिला को भी शिकंजे में ले लिया.

बच्चा नहीं था इसलिए चुराया

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने कहा कि पूछताछ के क्रम में आरोपी महिला ने यह बताया है कि उसका कोई बच्चा नहीं था. इसलिए उसने रिम्स में आई महिला का बच्चा लेकर वो फरार हुई थी. हालांकि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी महिला को कोई मेडिकल इश्यू नहीं था और न ही उसकी उम्र इतनी अधिक हो गई थी कि वह बच्चे को जन्म ना दे सके. रांची पुलिस इस मामले की तफ्तीश में अभी-भी जुटी हुई है. पुलिस को इस बात का भी अंदेशा है कि आरोपी महिला किसी बच्चा चोर गिरोह की सदस्य हो सकती है.

इसे भी पढ़ें- रांची रेलवे स्टेशन के पास से नवजात की चोरी मामले का खुलासा, तीन महिलाएं गिरफ्तार - Child theft in Ranchi

इसे भी पढे़ं- बच्चा चोरी के आरोप में पिटाई का मामलाः घायल युवक के करीबी रिश्तेदार ने रचा था षड्यंत्र, आठ गिरफ्तार - Child Theft IN DUMKA

इसे भी पढ़ें- दुमका में बच्चा चोरी के आरोप में युवक की पेड़ से बांधकर पिटाई, अस्पताल में भर्ती - child theft In Dumka

ABOUT THE AUTHOR

...view details