पटनाःलालू यादव के साले सुभाष यादव पर एक बार फिर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. मंगलवार को पटना सुभाष यादव के आवास पर पुलिस बुलडोजर लेकर पहुंच गई. पिछले 31 जनवरी को पुलिस ने कुर्की-जब्ती का का नोटिस दिया था. इस दौरान सुभाष यादव को सरेंडर करने का आदेश दिया गया था. हालांकि मंगलवार को जैसे ही पुलिस कुर्की के लिए पहुंची दूसरी ओर सुभाष यादव ने कोर्ट में सरेंडर कर दिए हैं.
बुलडोजर लेकर पहुंची पुलिसः मंगलवार को पटना पुलिस फोर्स और बुलडोजर साथ लेकर घर पहुंच गई. वरीय अधिकारी व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति में कुर्की जब्ती की कार्रवाई होनी थी लेकिन सुभाष यादव ने सिविल कोर्ट स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में खुद को सरेंडर कर दिए. इसकी पुष्टि पटना सिटी वेस्ट एएसपी दीक्षा ने की है. उन्होंने बताया कि बोलडोजर को वापस कर दिया गया है.
"सुभाष ज्यादा के ऊपर धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में केस दर्ज था. काफी दिनों से फरार चल रहे थे. उनके घर पर कुछ दिन पहले कुर्की का इश्तेहार चिपकाया गया था. इसी कड़ी में आज हमलोग कुर्की करने पहुंचे थे लेकिन उनके द्वारा पटना के कोर्ट में आप समर्पण कर दिया गया है." -दीक्षा, एएसपी, पटना सिटी वेस्ट
7 लोगों पर प्राथमिकीः बता दें कि पूर्व सांसद सुभाष यादव के ऊपर कोर्ट से गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था लेकिन वे लंबे समय से फरार हैं. पिछले साल बहता थाने में उनके खिलाफ दबंगई से जमीन रजिस्ट्री करने का मामला दर्ज कराया गया था. सुभाष यादव, उनकी पत्नी और बेटा सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी.