ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! गया स्टेशन पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक, 4 पैसेंजर रद्द, कई ट्रेनें डायवर्ट - TRAINS CANCELLED FROM GAYA

गया रेलवे स्टेशन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी सूचना है. मेगा ब्लॉक के कारण कई पैसेंजर रद्द और कई ट्रेनें डायवर्ट हुई.

TRAINS CANCELLED FROM GAYA
गया स्टेशन पर मेगा ब्लॉक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 23, 2025, 10:44 AM IST

Updated : Jan 23, 2025, 10:58 AM IST

गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. मेगा ब्लॉक 21 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक है. यहां 40 दिनों से अधिक समय के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है, जिसके तहत प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य होगा.

कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द: मेगा ब्लॉक को लेकर रेलवे की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि गया रेलवे स्टेशन से पटना और किऊल रेलवे लाइन की 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन का रूट बदल दिया गया है.

फुटओवर ब्रिज भी होगा बंद: दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है. उसी के अंतर्गत गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर निर्माण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया है, इसके लिए स्टेशन पर हावड़ा एंड और सेंट्रल एंड का दो फुटओवर ब्रिज को बंद किया जाएगा. इन्हीं दोनों फुटओवर ब्रिज के रास्ते से निर्माण कार्य के लिए सामग्री कार्य स्थल तक लेकर जाना है.

लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट में बदलाव: 22409/10 गया आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन को गया स्टेशन से मेगा ब्लॉक के दौरान नहीं चलाया जाएगा. इस ट्रेन को मेगा ब्लॉक के दौरान गया स्टेशन की जगह पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाया जाएगा, इसी तरह 14259/60/61 एकात्मता एक्सप्रेस भी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी.

इन ट्रेनों को बदला गया है रूट: पटना भभुआ पटना इंटरसिटी 132243/44 आरा सासाराम होकर चलेगी. 03253/07255/44 पटना हैदराबाद स्पेशल ट्रेन झाझा और किऊल के रूट पर मेगा ब्लॉक के दौरान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह 14223/24 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन पटना से आरा हो कर चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: गया पटना गया मेमू पसेंजर 63242/63245 को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 53213/14 गया पटना गया पैसेंजर, 63289/90 गया डेहरी पैसेंजर, 53616/16 गया जमालपुर गया पैसेंजर, 53636/गया किऊल पैसेंजर, 53627 किऊल गया पैसेंजर, 53635 गया किऊल पैसेंजर और53631/32 गया झाझा गया पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है.

इस प्लेटफार्म पर चल रहा काम: बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया स्टेशन का कार्य हो रहा है. उसी के तहत ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और कई को रद्द किया गया है. कार्य को तीव्रता से करने के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस से पहले प्लेटफार्म नंबर 06 और 07 के कार्य के लिए बीते 24.11.2024 से 7.1.2025 तक मेगा ब्लॉक लिया गया था.

45 दिनों का मेगा ब्लॉक: पिछले बार भी 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था, पिछली बार भी दर्जनों ट्रेनों के रूट को बदला गया था. वहीं एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया था. अब प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है, यह भी 45 दिनों का मेगा ब्लॉक होगा.

पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गया में 45 दिन का मेगा ब्लॉक, 18 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले - TRAINS CANCELLED FROM GAYA STATION

गया: बिहार के गया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. मेगा ब्लॉक 21 जनवरी से 6 मार्च 2025 तक है. यहां 40 दिनों से अधिक समय के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है, जिसके तहत प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य होगा.

कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द: मेगा ब्लॉक को लेकर रेलवे की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें कहा गया है कि गया रेलवे स्टेशन से पटना और किऊल रेलवे लाइन की 11 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. वहीं कई ट्रेनों के परिचालन का रूट बदल दिया गया है.

फुटओवर ब्रिज भी होगा बंद: दरअसल अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है. उसी के अंतर्गत गया स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर निर्माण कार्य को लेकर मेगा ब्लॉक लिया गया है, इसके लिए स्टेशन पर हावड़ा एंड और सेंट्रल एंड का दो फुटओवर ब्रिज को बंद किया जाएगा. इन्हीं दोनों फुटओवर ब्रिज के रास्ते से निर्माण कार्य के लिए सामग्री कार्य स्थल तक लेकर जाना है.

लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट में बदलाव: 22409/10 गया आनंद विहार साप्ताहिक ट्रेन को गया स्टेशन से मेगा ब्लॉक के दौरान नहीं चलाया जाएगा. इस ट्रेन को मेगा ब्लॉक के दौरान गया स्टेशन की जगह पर दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलाया जाएगा, इसी तरह 14259/60/61 एकात्मता एक्सप्रेस भी दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी.

इन ट्रेनों को बदला गया है रूट: पटना भभुआ पटना इंटरसिटी 132243/44 आरा सासाराम होकर चलेगी. 03253/07255/44 पटना हैदराबाद स्पेशल ट्रेन झाझा और किऊल के रूट पर मेगा ब्लॉक के दौरान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है. इसी तरह 14223/24 बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस ट्रेन पटना से आरा हो कर चलेगी.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द: गया पटना गया मेमू पसेंजर 63242/63245 को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 53213/14 गया पटना गया पैसेंजर, 63289/90 गया डेहरी पैसेंजर, 53616/16 गया जमालपुर गया पैसेंजर, 53636/गया किऊल पैसेंजर, 53627 किऊल गया पैसेंजर, 53635 गया किऊल पैसेंजर और53631/32 गया झाझा गया पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया है.

इस प्लेटफार्म पर चल रहा काम: बता दें कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत गया स्टेशन का कार्य हो रहा है. उसी के तहत ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन और कई को रद्द किया गया है. कार्य को तीव्रता से करने के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है. इस से पहले प्लेटफार्म नंबर 06 और 07 के कार्य के लिए बीते 24.11.2024 से 7.1.2025 तक मेगा ब्लॉक लिया गया था.

45 दिनों का मेगा ब्लॉक: पिछले बार भी 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लिया गया था, पिछली बार भी दर्जनों ट्रेनों के रूट को बदला गया था. वहीं एक दर्जन ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया गया था. अब प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 के लिए मेगा ब्लॉक लिया गया है, यह भी 45 दिनों का मेगा ब्लॉक होगा.

पढ़ें-यात्रीगण कृपया ध्यान दें! गया में 45 दिन का मेगा ब्लॉक, 18 ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग बदले - TRAINS CANCELLED FROM GAYA STATION

Last Updated : Jan 23, 2025, 10:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.