बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर - BAKRID 2024 - BAKRID 2024

BAKRID 2024: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में बकरीद पर्व को लेकर कुल 36 जगहों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 29 जगहों पर नमाज पढ़ने की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर.

Bakrid Celebration In Masaurhi
मसौढ़ी में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस मजिस्ट्रेट तैनाती (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 5:13 PM IST

पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में बकरीद की तैयारियां जोरों पर है. बकरीद पर्व को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 36 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा कुल 29 जगहों पर नमाज पढ़ी जाने वाली है, जिसको लेकर एसडीएम अमित कुमार पटेल ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम:एसडीएम ने बताया है कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खासकर वैसे जगहों पर जहां पर काफी संख्या में नमाजियों के भीड़ होती है. वहां पर धारा 144 लगा दिया गया है. वहीं, मसौढ़ी के गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां दो पालियों में पदाधिकारीयों की तैनाती की गई है. इसके अलावा गर्मी के देखते हुए पानी की व्यवस्था, चिकित्सा दल की तैनाती की गई है.

सोशल मीडिया पर पैनी नजर:उन्होंने बताया कि सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को खास तौर पर निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें. लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, सभी थाना अंतर्गत क्यूआरटी की टीम गठित की गई है. इसके साथ आम अवाम को शांति सौहार्द के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की गई है.

"बकरीद पर्व को शांति और सौहार्द बनाने के लिए सभी थाना स्तर पर शांति समिति के बैठक आहूत की गई है. इसके अलावा पूरे मसौढी अनुमंडल में 29 जगह पर नमाज पढ़ा जाएगा. जहां कुल 36 दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गई है. अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है." - अमित कुमार पटेल, एसडीएम, मसौढ़ी

इन जगहों पर पढ़ा जाएगा नमाज:गौरतलब है कि मसौढी प्रखंड में 12, धनरूआ प्रखंड में 7 और पुनपुन प्रखंड में 10 जगह पर नमाज पढ़ा जाएगा, जिसमें मसौढ़ी के रहमतगंज, कश्मीरगंज, पुरानी बाजार, मालिकाना, दहीभत्ता, दौलतपुर, उसमानचक, नदौल और भगवानगंज से बिजोरा, दनाडा, दौलतपुर ,बेदौली, धनरूआ के बरनी साइ आदि को संवेदनशील घोषित किया गया है.

इसे भी पढ़े- 110 किलो का शाहरुख, 100 किलो का सलमान, 90 किलो का बाहुबली, कोल्ड ड्रिंक और मक्खन के हैं शौकीन - BAKRID 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details