पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में बकरीद की तैयारियां जोरों पर है. बकरीद पर्व को लेकर पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में कुल 36 जगहों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. इसके अलावा कुल 29 जगहों पर नमाज पढ़ी जाने वाली है, जिसको लेकर एसडीएम अमित कुमार पटेल ने सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के लिए आदेश जारी कर दिए हैं.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम:एसडीएम ने बताया है कि पूरे मसौढ़ी अनुमंडल में बकरीद पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. खासकर वैसे जगहों पर जहां पर काफी संख्या में नमाजियों के भीड़ होती है. वहां पर धारा 144 लगा दिया गया है. वहीं, मसौढ़ी के गांधी मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए है. अनुमंडल कार्यालय को नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जहां दो पालियों में पदाधिकारीयों की तैनाती की गई है. इसके अलावा गर्मी के देखते हुए पानी की व्यवस्था, चिकित्सा दल की तैनाती की गई है.
सोशल मीडिया पर पैनी नजर:उन्होंने बताया कि सभी दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारी को खास तौर पर निर्देशित किया गया है कि सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखें. लोगों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें, सभी थाना अंतर्गत क्यूआरटी की टीम गठित की गई है. इसके साथ आम अवाम को शांति सौहार्द के साथ बकरीद पर्व मनाने की अपील की गई है.