ETV Bharat / state

पीएम की सभा में काले कपड़े वालों की नो एंट्री, गुलदस्ता, मोबाइल से लेकर पानी की बोतल तक बैन - PM MODI BIHAR VIST

पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक इत्यादि ले जाना प्रतिबंधित है. काले कपड़े पर भी रोक है.

PM MODI BIHAR VIST
भागलपुर में पीएम मोदी की रैली (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 24, 2025, 12:19 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 12:27 PM IST

भागलपुर: सोमवार को हवाई अड्डा में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है. सभा स्थल और आस पास के इलाकों को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. सभा स्थल पर काले रंग के कपड़े पहनकर जाने की इजाजत नहीं है.

भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम: सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभा स्थल पर किसी भी प्रकार का सामान बाहर से ले जाने पर रोक रहेगी. भागलपुर समेत आसपास के जिलों में पटाखा बिक्री पर रोक लगा दी गई है. भागलपुर स्टेशन को चौबीसों घंटे अलर्ट पर रखा गया है. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम (ETV Bharat)

फूल माला, पानी की बोतल वर्जित: आज जीएम मिलिंद देउस्कर, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अलावा रेल एसपी रमण कुमार चौधरी भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पुलिस ने रिलीज जारी किया है. सभा स्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, तम्बाकू, गुटखा, किसी प्रकार का धात्विक वस्तु, झोला, बैग, फूल माला और गुलदस्ता ले जाना भी वर्जित होगा.

PM MODI BIHAR VIST
अलर्ट मोड पर प्रशासन (ETV Bharat)

काले रंग के कपड़े वालों की नो एंट्री: वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाने को कहा गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि काले रंग के कपड़े पर भी रोक रहेगी. काले रंग का वस्त्र पहनकर सभा स्थल पर नहीं जा सकेंगे. यहां तक की काले रंग का रूमाल भी नहीं ले जा सकेंगे.

अलर्ट मोड पर प्रशासन: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. रेल एसपी ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ बैठक कर एक दर्जन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया है. डीआरएम ने बताया कि 24 घंटे सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश है.

PM MODI BIHAR VIST
भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम (ETV Bharat)

"अन्य दिनों की तरह आज भी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रहेगी. 24 घंटे पहले स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के डीएसपी भी सुरक्षा को लेकर तैनात किए हैं. रेल एसपी ने जीआरपी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर और इंचार्ज को टास्क दिया है. डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है. किसी भी यात्री के लगेज की बारीकी से जांच की जा रही है."- मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम

ये भी पढ़ें

क्या हुआ तेरा वादा..? पीएम मोदी के आगमन से पहले तेजस्वी यादव ने दागे 15 सवाल

लाइवथोड़ा इंतजार फिर PM मोदी आएंगे बिहार, स्वागत करेंगे नीतीश कुमार, भागलपुर में NDA नेताओं का जुटान

भागलपुर: सोमवार को हवाई अड्डा में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की नजर है. सभा स्थल और आस पास के इलाकों को एसपीजी ने अपने नियंत्रण में ले लिया है. सभा स्थल पर काले रंग के कपड़े पहनकर जाने की इजाजत नहीं है.

भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम: सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभा स्थल पर किसी भी प्रकार का सामान बाहर से ले जाने पर रोक रहेगी. भागलपुर समेत आसपास के जिलों में पटाखा बिक्री पर रोक लगा दी गई है. भागलपुर स्टेशन को चौबीसों घंटे अलर्ट पर रखा गया है. वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.

भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम (ETV Bharat)

फूल माला, पानी की बोतल वर्जित: आज जीएम मिलिंद देउस्कर, डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के अलावा रेल एसपी रमण कुमार चौधरी भी मौजूद हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर पुलिस ने रिलीज जारी किया है. सभा स्थल पर पानी का बोतल, मोबाइल का चार्जर, पावर बैंक, तम्बाकू, गुटखा, किसी प्रकार का धात्विक वस्तु, झोला, बैग, फूल माला और गुलदस्ता ले जाना भी वर्जित होगा.

PM MODI BIHAR VIST
अलर्ट मोड पर प्रशासन (ETV Bharat)

काले रंग के कपड़े वालों की नो एंट्री: वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर लगाने को कहा गया है. यह भी साफ कर दिया गया है कि काले रंग के कपड़े पर भी रोक रहेगी. काले रंग का वस्त्र पहनकर सभा स्थल पर नहीं जा सकेंगे. यहां तक की काले रंग का रूमाल भी नहीं ले जा सकेंगे.

अलर्ट मोड पर प्रशासन: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भागलपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. रेल एसपी ने आरपीएफ और जीआरपी के साथ बैठक कर एक दर्जन बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिया है. डीआरएम ने बताया कि 24 घंटे सभी कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने का आदेश है.

PM MODI BIHAR VIST
भागलपुर में पीएम मोदी का कार्यक्रम (ETV Bharat)

"अन्य दिनों की तरह आज भी ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रहेगी. 24 घंटे पहले स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के डीएसपी भी सुरक्षा को लेकर तैनात किए हैं. रेल एसपी ने जीआरपी और आरपीएफ के इंस्पेक्टर और इंचार्ज को टास्क दिया है. डॉग स्क्वायड की टीम स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है. किसी भी यात्री के लगेज की बारीकी से जांच की जा रही है."- मनीष कुमार गुप्ता, डीआरएम

ये भी पढ़ें

क्या हुआ तेरा वादा..? पीएम मोदी के आगमन से पहले तेजस्वी यादव ने दागे 15 सवाल

लाइवथोड़ा इंतजार फिर PM मोदी आएंगे बिहार, स्वागत करेंगे नीतीश कुमार, भागलपुर में NDA नेताओं का जुटान

Last Updated : Feb 24, 2025, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.