पलामू: पुलिस लाइन में पेड़ गिरने से जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया है. पलामू पुलिस के जख्मी जवान नित्यानंद महतो का इलाज रांची के एक बड़े निजी अस्पताल में चल रहा था. इस बीच गुरुवार को जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया. दरअसल, चार जून को पलामू पुलिस लाइन में अचानक एक पेड़ गिर गया था.
इस घटना में पुलिस के एक हवलदार, दो जवान और एक होमगार्ड के जवान को गंभीर रूप से चोट लग गई थी. मौके पर अधिकारियों ने सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया था. सभी जवान मतगणना के दिन चुनाव कार्य के लिए कानूनी व्यवस्था से तैनात होने वाले थे. नित्यानंद महतो और जयदेव सिंह के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी.
गंभीर रूप से जख्मी जवान नित्यानंद महतो और जयदेव सिंह को इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां के डॉक्टरों ने नित्यानंद महतो को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. डॉक्टरों की सलाह के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन की पहल पर नित्यानंद महतो को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई.