झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जख्मी पुलिस जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स, पलामू पुलिस लाइन में गिरा था पेड़ - Injured Police Referred To Delhi AIIMS - INJURED POLICE REFERRED TO DELHI AIIMS

Injured Police Jawan. पलामू पुलिस लाइन में पेड़ गिरने से घायल हुए जवान नित्यानंद महतो को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया. इस घटना में नित्यानंद महतो के सिर पर चोट लग गई थी. वहीं, पुलिस के एक हवलदार, दो जवान और एक होमगार्ड के जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

police-jawan-injured-palamu-police-line-tree-falling-refer-to-delhi-aiims
जख्मी पुलिस जवान को एयरलिफ्ट कर भेजा गया एम्स (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 6, 2024, 8:43 PM IST

पलामू: पुलिस लाइन में पेड़ गिरने से जख्मी जवान को बेहतर इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया है. पलामू पुलिस के जख्मी जवान नित्यानंद महतो का इलाज रांची के एक बड़े निजी अस्पताल में चल रहा था. इस बीच गुरुवार को जवान को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स भेजा गया. दरअसल, चार जून को पलामू पुलिस लाइन में अचानक एक पेड़ गिर गया था.

इस घटना में पुलिस के एक हवलदार, दो जवान और एक होमगार्ड के जवान को गंभीर रूप से चोट लग गई थी. मौके पर अधिकारियों ने सभी को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती कराया था. सभी जवान मतगणना के दिन चुनाव कार्य के लिए कानूनी व्यवस्था से तैनात होने वाले थे. नित्यानंद महतो और जयदेव सिंह के सिर में गंभीर रूप से चोट लगी.

गंभीर रूप से जख्मी जवान नित्यानंद महतो और जयदेव सिंह को इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया था. जहां के डॉक्टरों ने नित्यानंद महतो को इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया. डॉक्टरों की सलाह के बाद पलामू एसपी रीष्मा रमेशन की पहल पर नित्यानंद महतो को इलाज के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की गई.

एयर एंबुलेंस के माध्यम से नित्यानंद महतो को दिल्ली एम्स में भेजा गया. पलामू पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील सिन्हा ने बताया कि पलामू एसपी ने जवान के लिए पहल की. जख्मी जवान जयदेव सिंह को इलाज के बाद रांची से वापस लाया गया और जख्मी जवान को इलाज के लिए एयर लिफ्ट किया गया. उन्हें एम्स के न्यूरो विभाग में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें:VIDEO में देखिए कैसे सीआरपीएफ और पुलिस ने हत्यारे पुलिस के जवान को दबोचा

ये भी पढ़ें:आदिम जनजाति की नाबालिग की दुष्कर्म के बाद हत्या, मानव तस्करी कर ले जायी गयी थी बिहार, आरोपियों ने शव भी दफनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details