हजारीबाग: फोटोग्राफी अब करियर का अंग बनती जा रही है. वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी के साथ-साथ बर्ड फोटोग्राफी भी बेहतर करियर ऑप्शन बनता जा रहा है. बर्ड लवर पहले अपने शौक को लेकर फोटोग्राफी करते हैं. धीरे-धीरे इनका यह शौक करियर में भी तब्दील हो जाता है, ऐसे ही एक हैं अमित जैन.
अमित जैन एक ऐसा नाम है जो हजारीबाग में काफी लोकप्रिय हो रहा है. महज 20 साल का एक युवक पक्षियों की दुनिया का इतना दीवाना हो गया है कि उसकी तस्वीरें आज आकर्षण का केंद्र बन रही हैं. कई लोग हैं जो उसकी तस्वीरों से अपने ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ा रहे हैं.
अमित जैन पक्षी प्रेमी हैं, साथ ही बर्ड फोटोग्राफर भी हैं. अमित बताते हैं कि उनके पिता को फोटो खींचने का शौक था. एक बार उन्होंने झील के पास एक पक्षी की तस्वीर खींची और उसके बारे में जानकारी जुटाई. तब से उनकी पक्षियों की दुनिया में रुचि बढ़ती चली गई. इसी दौरान उनकी मुलाकात पर्यावरण विशेषज्ञ मुरारी सिंह से हुई.
उन्होंने अमित को पक्षियों के बारे में बताना शुरू किया. धीरे-धीरे दोनों की जोड़ी आगे बढ़ी. आज अमित के पास पक्षियों की सैकड़ों तस्वीरें हैं. जिसमें दुर्लभ फ्लेमिंगो से लेकर ग्रेट फ्लेमिंगो की तस्वीरें शामिल हैं.
अमित जब भी फोटो गैलरी लगाते हैं तो दूर-दूर से लोग आते हैं. उन्होंने पक्षियों की दुनिया को अपने कैमरे में कैद कर रखा है. अमित यह भी कहते हैं कि प्रकृति के करीब रहना और पक्षियों के बारे में जानकारी जुटाना अब उनकी दिनचर्या बन गई है. जब भी वह कोई पक्षी देखते हैं तो उन्हें बहुत सुकून मिलता है. पक्षियों की तस्वीरें कैद करने के लिए उन्होंने महंगा कैमरा भी खरीद लिया है. अब परिवार के लोग भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. अमित न सिर्फ फोटो खींचते हैं बल्कि पक्षियों के बारे में विस्तृत जानकारी भी जुटाते हैं.
मुरारी सिंह भी कहते हैं कि अक्सर हम लोग जर्नल में पक्षियों के बारे में पढ़ते हैं, उसमें पक्षियों का नाम जरूर लिखा होता है लेकिन उसकी तस्वीर नहीं देख पाते. अमित ने पक्षियों का एक छोटा सा इनसाइक्लोपीडिया भी तैयार किया है. अगर किसी को पक्षियों के बारे में कुछ जानना है तो वह अमित से मिल सकता है. अमित को पक्षियों के बारे में बताना अच्छा लगता है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले उन्होंने बर्ड फोटोग्राफी शुरू की और आज वह वर्ल्ड फोटोग्राफर के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
हजारीबाग वाइल्डलाइफ सेंचुरी में 44 साल बाद दिखा बाघ, कैमरे में कैद हुई टाइगर की गतिविधियां
WATCH: क्लिक! ऋतिक रोशन के लिए फोटोग्राफर बनी एक्स वाइफ सुजैन खान, क्यूट वीडियो जीत लेगी आपका दिल