पलामूः जिला के पलामू बालिका गृह कांड में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. यौन शोषण की घटना का मास्टरमाइंड काउंसलर को माना जा रहा है. पलामू पुलिस ने काउंसलर की मोबाइल की जांच की, जिसमें कई जानकारी निकल कर सामने आई हैं.
इस बालिका गृह में रहने वाली लड़कियों की फोटो काउंसलर बाहर भेजा करती थी. सीडब्ल्यूसी के एक सदस्य को फोटो भेजी जा रही थी, वहीं पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि कई और लोगों को भी लड़कियों की फोटो भेजी गई है. यह फोटो 10-10 की संख्या में भेजी जाती थी.
जानकारी देते एएसपी (ETV Bharat) लड़कियों ने यह भी शिकायत की है कि कई मौकों पर काउंसलर उनकी फोटो खींचा करती थी. इस मामले के शिकायत भी की गई थी लेकिन उनकी बातो को दबा दिया गया था. जब इस कांड का खुलासा हुआ उस वक्त पीड़िता के साथ साथ अन्य लड़कियों ने इन बातों को प्रशासन के सामने रखा.
कई नामों पर पुलिस कर रही जांच, हो सकती है गिरफ्तारी!
पलामू बालिका गृह यौन शोषण कांड में पुलिस कई नामों की जांच कर रही है. पुलिस को कई नाम मिले हैं जिसका सत्यापन किया जा रहा है. फिलहाल बालिका गृह के संचालक और काउंसलर को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच के बाद में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़ सकती है. बालिका गृह की बच्चियों को संचालक घर लेकर जाते थे. कई बार बच्चियों को बाहर ले जाने के दौरान इंट्री नहीं की जाती थी जबकि कई बार इलाज का बहाना बनाया जाता था.
इस मामले को लेकर पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि बालिका गृह मामले में जांच जारी है, जिनके भी नाम सामने आ रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. कई नाम मिले हैं जिनका सत्यापन किया जा रहा है. जांच के दौरान यह बात भी सामने आई है कि काउंसलर ने लड़कियों की फोटो कुछ लोगों को भेजी थी. जिनके भी नाम आएंगे पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- बालिका गृह यौन शोषण कांड: बाल गृह और बालिका गृह से बच्चों को घर भेजना बड़ी चुनौती, CWC अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
इसे भी पढ़ें- पलामू बालिका गृह कांड: कहां है बालिका गृह की एक बच्ची! मौजूद थीं 27 हाजरी बनता था 28 का
इसे भी पढ़ें- पलामू बालिका गृह कांड: डीसीपीओ, डीसीआईओ, काउंसलर हुए बर्खास्त, बीस सूत्री उपाध्यक्ष का गंभीर आरोप