ETV Bharat / state

महाकुंभ जाने के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़, RPF द्वारा यात्रियों से लगातार सुरक्षित यात्रा अपील - CROWD IN KODERMA RAILWAY STATION

प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए कोडरमा स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है. इसे लेकर आरपीएफ लगातार सुरक्षा में जुटी हुई है.

CROWD IN KODERMA RAILWAY STATION
महाकुंभ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2025, 5:03 PM IST

कोडरमा: जिले के रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों का तांता लगा हुआ है. आरपीएफ द्वारा लगातार एलान करके श्रद्धालुओं से संयम बरतने की कोशिश कर रहे हैं. हावड़ा-दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन कनेक्शन के लिहाज से राज्य का सबसे प्रमुख स्टेशन है. जहां से प्रयागराज जाने के लिए सीधी ट्रेन है. ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

भीड़ को लेकर जानकारी देते यात्री और आरपीएफ जवान (ईटीवी भारत)


प्रयागराज जाने के लिए कोडरमा से होकर रोजाना करीब एक दर्जन ट्रेनें गुजरती है. जिसकी कोडरमा स्टेशन पर ठहराव किया जाता है. लेकिन यात्रियों की संख्या इससे कहीं अधिक होने के कारण लोगों की सुरक्षित सफर के लिए आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में सीट से अधिक लोग होने के साथ-साथ यहां से सवार होने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो, इसके लिए आरपीएफ की कई टीमें प्लेटफार्म पर 24 घंटे तैनात हैं. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें ट्रेन में सुरक्षित सफर कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोडरमा के रास्ते प्रयागराज जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया गया है. ऐसे में प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रवाना होने से पहले ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी होना जरूरी है. ताकि कोई भी यात्री सुरक्षित सफर कर सकें. स्टेशन पर मौजूद कई यात्रियों ने कहा कि काफी मुश्किल से टिकट मिला है, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि ट्रेन पर चढ़ना मुश्किल लग रहा है. जिसको लेकर आरपीएफ लगातार प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- गोड्डा - दिल्ली ट्रेन पर पथराव, दरवाजा नहीं खोले जाने से नाराज हुए यात्री

महाकुंभ से लौट रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल

कुंभ की भीड़: उलझे रिजर्वेशन और सामान्य टिकट वाले यात्री, एक घंटे तक खड़ी रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

कोडरमा: जिले के रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों का तांता लगा हुआ है. आरपीएफ द्वारा लगातार एलान करके श्रद्धालुओं से संयम बरतने की कोशिश कर रहे हैं. हावड़ा-दिल्ली ग्रैंड कॉर्ड लाइन पर स्थित कोडरमा रेलवे स्टेशन कनेक्शन के लिहाज से राज्य का सबसे प्रमुख स्टेशन है. जहां से प्रयागराज जाने के लिए सीधी ट्रेन है. ऐसे में प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.

भीड़ को लेकर जानकारी देते यात्री और आरपीएफ जवान (ईटीवी भारत)


प्रयागराज जाने के लिए कोडरमा से होकर रोजाना करीब एक दर्जन ट्रेनें गुजरती है. जिसकी कोडरमा स्टेशन पर ठहराव किया जाता है. लेकिन यात्रियों की संख्या इससे कहीं अधिक होने के कारण लोगों की सुरक्षित सफर के लिए आरपीएफ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में सीट से अधिक लोग होने के साथ-साथ यहां से सवार होने वाले यात्रियों को परेशानी ना हो, इसके लिए आरपीएफ की कई टीमें प्लेटफार्म पर 24 घंटे तैनात हैं. आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें ट्रेन में सुरक्षित सफर कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.


यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए कोडरमा के रास्ते प्रयागराज जाने के लिए दो स्पेशल ट्रेन का परिचालन सुनिश्चित किया गया है. ऐसे में प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगाने के लिए रवाना होने से पहले ट्रेनों के बारे में विस्तार से जानकारी होना जरूरी है. ताकि कोई भी यात्री सुरक्षित सफर कर सकें. स्टेशन पर मौजूद कई यात्रियों ने कहा कि काफी मुश्किल से टिकट मिला है, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि ट्रेन पर चढ़ना मुश्किल लग रहा है. जिसको लेकर आरपीएफ लगातार प्लेटफॉर्म पर तैनात हैं.

ये भी पढ़ें- गोड्डा - दिल्ली ट्रेन पर पथराव, दरवाजा नहीं खोले जाने से नाराज हुए यात्री

महाकुंभ से लौट रही बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोग घायल

कुंभ की भीड़: उलझे रिजर्वेशन और सामान्य टिकट वाले यात्री, एक घंटे तक खड़ी रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.