पलामू: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी खुद से सर्वे कर सकते हैं. यह सर्वे ऑनलाइन होगा और लाभुकों की पूरी जानकारी सरकार के पास पहुंच जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के आवंटन के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है. प्रशासनिक टीम सर्वे कर रही है. वैसे लोग जिनका घर कच्चा है या जो बेघर हैं, वे खुद से सर्वे में भाग ले सकते हैं.
लाभुकों को सर्वे में भाग लेने के लिए आवास प्लस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. जिससे लाभार्थी खुद का सर्वे करेंगे और पूरी जानकारी सरकार को देंगे. सर्वे के दौरान लाभुकों का आधार कार्ड, बैंक खाता का डिटेल (पासबुक) और अपने घर का फोटो अपलोड करना होगा. सर्वे के आधार पर लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा.
जानकारी देते पलामू उपविकास आयुक्त (ईटीवी भारत) प्रधानमंत्री आवास योजना का मिलने वाला है बड़ा टारगेटपलामू में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक बड़ा टारगेट मिलने वाला है. जिसे ध्यान में रखकर ही सर्वे का कार्य शुरू हुआ है. पलामू के उपविकास आयुक्त शब्बीर अहमद ने बताया केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए सर्वे का कार्य चल रहा है. वैसे लाभार्थी जिन्होंने आवास के लिए आवेदन दिया था, लेकिन वह सर्वे में शामिल नहीं हो पाए थे, उनका भी सर्वेक्षण किया जा रहा है. पूरा सर्वेक्षण का आवास प्लस एप्लिकेशन के माध्यम से किया जा रहा है.18 हजार लाभुकों का हुआ सर्वे, पलामू में 40 हजार आवास का चल रहा निर्माण कार्यपलामू में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए अब तक 18 हजार से अधिक लाभुकों का सर्वे हुआ है. सभी लाभुकों का डाटा आवास प्लस एप्लिकेशन में फीड कर दिया गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने खुद से सर्वे में भाग ले रहे हैं. पलामू में फिलहाल प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, अंबेडकर आवास योजना के तहत 40 हजार से भी अधिक आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. जिला प्रशासन लगातार आवास योजनाओं को पूर्ण करने के लिए समीक्षा कर रही है. ये भी पढ़ें- कोडरमा में दिशा की बैठक, अन्नपूर्णा देवी ने जल नल योजना की धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी
झारखंड के इस जिले में लगा है आदिवासी महाकुंभ मेला, जानिए क्यों लगता है यह मेला
मंईयां सम्मान योजना के फर्जी लाभुकों के बैंक खातों पर होल्ड, जानिए कैसे पैसे वसूल करेगी सरकार