गढ़वा: वन नेशन वन इलेक्शन की मुहिम को लेकर प्रयास जारी हैं, गढ़वा का चैंबर ऑफ कॉमर्स इस मुहिम में शामिल होकर लोगों को जागरूक करने के प्रयास करेगा.
गढ़वा चैंबर ने वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर की चर्चाएं
गढ़वा में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बैठक हुई. जहां पर यह कोशिश की जा रही है कि इस मुहिम से लोगों को किस प्रकार जोड़ा जाए. देश में एक चुनाव को लेकर बैठकें की जा रही हैं. पहले यह बैठक राजधानी एवं महानगरों में हुई थीं लेकिन अब यह बैठक जिला स्तर तक होने की कोशिश है.
गढ़वा चैम्बर ऑफ कॉमर्स के द्वारा चैम्बर भवन में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर व्यवसायियों की एक बैठक की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व विधायक सह प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप शाही उपस्थित हुए. बैठक के माध्यम से व्यवसायी वर्ग के लोगों के बीच इस विषय को रखा गया, जिसके बाद व्यवसायियों ने इसे देश हित में बताते हुए इस अभियान का समर्थन किया. चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा ने कहा कि यह अच्छी पहल है और जब देश में एक साथ चुनाव होंगे तो हम लोगों को काफी सहूलियत होगी.
इसका संदेश दूर तक जाएगा
वहीं इस मुहिम को आगे बढ़ाने वाले भाजपा के प्रदेश उपाध्याय सह पूर्व विधायक भानू प्रताप साही ने कहा कि आज गढ़वा में चैम्बर के द्वारा वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर एक कार्यशला रखी गयी. उन्होंने कहा कि आज इस कार्यशाला के माध्यम से हस्ताक्षरयुक्त समर्थन पत्र हम लोग माननीय राष्ट्रपति जी को भेजने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि यह चुनाव एक साथ होने से देश में लगभग डेढ़ प्रतिशत का जीडीपी ग्रोथ होगी. उन्होंने कहा कि इस छोटी जगह पर इस तरह की सोच लोगों के अंदर आना अच्छी बात है और इसका संदेश दूर तक जाएगा.
यह भी पढ़ें:
वन नेशन, वन इलेक्शन: विपक्षी दलों की मांगें मानी गईं, JPC में सदस्य बढ़कर हुए 39
स्टालिन की DMK केंद्र सरकार की 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पहल पर चर्चा करेगी
वन नेशन वन इलेक्शन बिल को लेकर संयुक्त संसदीय समिति का गठन, झारखंड से दो सांसद शामिल