काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसेबूढ़ा कहकर उसे ताना देती थी, जिससे उसके पुरुषत्व को ठेस पहुंचती थी. आए दिन पत्नी किसी ना किसी बात पर उससे झगड़ते रहती थी. आरोपी को पत्नी के अन्य के साथ संबंध और संपत्ति पर नजर होने का शव था. वहीं दूसरी पत्नी उसे छोड़कर तीसरी शादी की करने की बात करती थी. जिसके बाद उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.
बेटे की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है. घटना की बेटे ने तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं.
महिला ने पहले पति के मौत के बाद की थी कोर्ट मैरिज:मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर सीओ दीपक सिंह ने बताया कि बीते रोज पुलिस को मिली सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. मौके पर उपस्थित उसके पुत्र ने पुलिस को बताया था कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव ने चाकू मारकर मां की हत्या की है. बेटे ने बताया कि उसके पहले पिता की 8 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, उसके बाद मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज की थी.