उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति को बूढ़ा कहकर मारती थी ताने, तीसरी शादी करने की देती थी धमकी, चाकू से गोदकर की हत्या - MURDER ACCUSED ARRESTED IN KASHIPUR

शक की वजह से पति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस के सामने कई राज उजागर किए.

Police arrested the accused
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 14, 2025, 7:37 AM IST

काशीपुर:उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने महिला की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसे सुन पुलिस भी दंग रह गई. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उसेबूढ़ा कहकर उसे ताना देती थी, जिससे उसके पुरुषत्व को ठेस पहुंचती थी. आए दिन पत्नी किसी ना किसी बात पर उससे झगड़ते रहती थी. आरोपी को पत्नी के अन्य के साथ संबंध और संपत्ति पर नजर होने का शव था. वहीं दूसरी पत्नी उसे छोड़कर तीसरी शादी की करने की बात करती थी. जिसके बाद उसने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी.

बेटे की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार:पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोपी भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार चल रहा है. घटना की बेटे ने तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. आरोपी ने पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले राज खोले हैं.

पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था आरोपी (Video-ETV Bharat)

महिला ने पहले पति के मौत के बाद की थी कोर्ट मैरिज:मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर सीओ दीपक सिंह ने बताया कि बीते रोज पुलिस को मिली सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि सुनीता देवी नाम की महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी. मौके पर उपस्थित उसके पुत्र ने पुलिस को बताया था कि उसके सौतेले पिता भगवानदास यादव ने चाकू मारकर मां की हत्या की है. बेटे ने बताया कि उसके पहले पिता की 8 वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है, उसके बाद मां ने भगवान दास से कोर्ट मैरिज की थी.

पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी:घटना में महिला के बेटे सनी ने कोतवाली काशीपुर में भगवानदास के विरुद्ध हत्या का मुकदमा पंजीकृत करवाया था. आरोपी की तलाश के लिए शहर में नाकेबंदी की गई. आसपास के संदिग्ध स्थानों पर ढूंढने पर आरोपी भगवानदास (निवासी मोहल्ला ओझान, थाना काशीपुर) को कलश मंडप को जाने वाली सड़क से रात में पकड़ा गया. आरोपी के खिलाफ धारा 103 (1) बीएनएस के तहत गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में उगले कई राज:आरोपी ने पूछताछ में बताया गया कि मृतका सुनीता देवी उसकी दूसरी पत्नी थी. उसकी पहली पत्नी की मृत्यु हो गई थी और वह जल संस्थान में फिटर के पद पर था. उसे पत्नी पर शक था कि वो उसके अलावा अन्य लोगों के संपर्क में रहती है. आरोपी को ये शक था कि, क्योंकि उसे रिटायरमेंट पर अच्छा खासा पैसा मिला था और उसने काफी संपत्ति जुटा ली थी इसलिए उसकी पत्नी को केवल उसकी संपत्ति पर लालच था.

छोटी-छोटी बातों पर ताने मारती थी पत्नी:आरोपी ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी छोटी-छोटी बातों को लेकर आए दिन झगड़ा करती रहती थी, और ताने मारती थी. बीते दिन कहासुनी में उसने सब्जी काट रही पत्नी की चाकू छीनकर हत्या कर दी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-धारदार हथियार से महिला की हत्या, बेटे ने पिता के खिलाफ दर्ज कराया केस

ABOUT THE AUTHOR

...view details