देहरादून: कोतवाली डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक की मुख्य शाखा के लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने और चांदी के गहने गायब हो गए. बुजुर्ग महिला के बेटे द्वारा जब अपने गहने के लिए बैंक के चक्कर काटे तो उनको गहने नहीं दिए गए. बुजुर्ग महिला ने एसएसपी को शिकायत की है. एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली डालनवाला में वर्तमान शाखा प्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक, अन्य सहकर्मी और पूर्व प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
86 वर्षीय सुशीला देवी निवासी घोसी गली ने एसएसपी को शिकायत दर्ज कराई है कि साल 1995 में एक बैंक की ओल्ड सर्वे रोड पर स्थित मुख्य शाखा में अपने और अपने बेटे अनूप कुमार के नाम से बचत खाता खोलने के लिए संपर्क किया था. बैंक कर्मचारियों ने उन्हें बताया था कि लॉकर की सुविधा ले लीजिए, इसमें उनके गहने सुरक्षित रहेंगे. हामी भरने के बाद उन्हें लोकल नंबर 38 दिया गया और एक चाबी भी दी गई.
साल 1995 में से साल 2018 के बीच उन्होंने पूर्व प्रबंधक के सामने गहने और अन्य दस्तावेज लॉकर में रखे. इस दौरान पीड़िता लगातार लॉकर का संचालन करती रही और वर्तमान में लॉकर में करीब 55 लाख रुपए के सोने के गहने और एक लाख रुपए के चांदी के गहने रखे थे. पीड़िता की अधिक उम्र होने के कारण वह साल 2018 के बाद लॉकर का संचालन नहीं कर पाई. 26 नवंबर 2024 को उनका बेटा अनूप कुमार जो की खाते में सहखाताधारक है, बैंक पहुंचा तो वर्तमान बैंक अधिकारी ने उन्हें बताया कि उनके नाम के लॉकर नंबर 38 को साल 2022 में बैंक के पूर्व कर्मचारियों ने तोड़ दिया है.