ETV Bharat / sports

टिहरी झील में नेशनल गेम्स के इवेंट का आगाज, रोइंग हिट्स से हुई शुरुआत - NATIONAL GAMES AT TEHRI LAKE

टिहरी में वाटर गेम्स में 20 टीमें कर रही प्रतिभाग, 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेंगे इवेंट

NATIONAL GAMES AT TEHRI LAKE
टिहरी झील में नेशनल गेम्स के इवेंट का आगाज (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 3, 2025, 4:52 PM IST

टिहरी: आज टिहरी कोटी कालोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है. देश के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए टिहरी पहुंचे चुके हैं. आज से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी है.

विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में आज रोइंग गेम्स की शुरुआत हिट्स से की गई है. रोइंग गेम्स का आयोजन टिहरी झील में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगा. वाटर गेम्स में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. हिट्स प्रतियोगिता में जो टीमें प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी वो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल गेम्स में जो तीन टीमें प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी वो मेडल के लिए भेजी जाएंगी.

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 28 जनवरी, 2025 को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. जिसके बाद से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे है. टिहरी में वाटर गेम्स रखे गये हैं.

उत्तराखंड में इन दिनों 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. 38वें नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे हैं. खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग इस इवेंट के यहां पहुंचे हैं .उत्तराखंड नेशनल गेम्स के 34 खेलों में 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. इसमें ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड महिला हॉकी टीम में हरिद्वार की बेटियों का दबदबा, 8 खिलाड़ियों का चयन, दम दिखाने को तैयार

टिहरी: आज टिहरी कोटी कालोनी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आगाज हो गया है. देश के विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ी नेशनल वाटर स्पोर्ट्स गेम्स में प्रतिभाग करने के लिए टिहरी पहुंचे चुके हैं. आज से खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखानी शुरू कर दी है.

विश्व प्रसिद्ध टिहरी झील में आज रोइंग गेम्स की शुरुआत हिट्स से की गई है. रोइंग गेम्स का आयोजन टिहरी झील में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगा. वाटर गेम्स में 20 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. हिट्स प्रतियोगिता में जो टीमें प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी वो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल गेम्स में जो तीन टीमें प्रथम स्थान प्राप्त करेंगी वो मेडल के लिए भेजी जाएंगी.

38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 28 जनवरी, 2025 को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम देहरादून से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. जिसके बाद से प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में नेशनल गेम्स के इवेंट हो रहे है. टिहरी में वाटर गेम्स रखे गये हैं.

उत्तराखंड में इन दिनों 38वें नेशनल गेम्स चल रहे हैं. 38वें नेशनल गेम्स में 9545 खिलाड़ी उत्तराखंड पहुंचे हैं. खिलाड़ियों और स्टाफ को मिलाकर कुल 16,000 लोग इस इवेंट के यहां पहुंचे हैं .उत्तराखंड नेशनल गेम्स के 34 खेलों में 700 खिलाड़ी एथलेटिक्स में है. इसमें ट्रायथलॉन में 128, खो-खो में 240, वुशु में 390, शूटिंग 400, बैडमिंटन 240, फुटबॉल 352, राफ्टिंग 136, रग्बी 192, वेटलिफ्टिंग 160, स्क्वैश 192, बॉक्सिंग 208, योगासन 272, आर्चरी 288, रोइंग 240, हॉकी 360, लॉन टेनिस 100, नेटबॉल 352, मॉडर्न पेंटाथलॉन ऑन 320, जिमनास्टिक 350, एथलेटिक्स 700 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड महिला हॉकी टीम में हरिद्वार की बेटियों का दबदबा, 8 खिलाड़ियों का चयन, दम दिखाने को तैयार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.