फिरोजाबादःमैनपुरी, कन्नौज और एटा जनपद से आकर फिरोजाबाद जिले में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले छह बदमाश फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं. मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाशों के कब्जे से असलहे और कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए बदमाशों में अनार सिंह मैनपुरी, लोकेंद्र एटा, ईशू व गुलशन कन्नौज के रहने वाले हैं. वहीं शीलेन्द्र और गौतम फिरोजाबाद जिले के रहने वाले है. मुठभेड़ में अनार सिंह और शीलेन्द्र के पैर में गोली लगी है. दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.