पटना:गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस होटलों से लेकर सड़कों पर चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. छात्रों की शराब पार्टी चल रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस को देख छात्रों के बीच हड़कंप मच गया. शराब पार्टी कर रहे चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
हॉस्टल में चल रही थी शराब पार्टी:पूरा मामला पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के बीएन कॉलेज हॉस्टल का है, जहां शुक्रवार की देर रात बीएन कॉलेज हॉस्टल में पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हॉस्टल में शराब पार्टी चल रही है.
चार छात्रों को पुलिस ने पकड़ा:पुलिस ने इन लोगों को शराब पीते पकड़ लिया. पुलिस को देख सभी भागने लगे पर पुलिस ने चार छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से आधा बोतल विदेशी शराब भी बरामद किया गया. गिरफ्तार होने के बाद छात्र पुलिस से माफी मांगने लगे.
छात्रों ने मांगी माफी:छात्रों ने माफी मांगते हुए कहा कि "छोड़ दीजिए मेरी परीक्षा है. हम लोगों का करियर बर्बाद हो जाएगा." वहीं सभी को गिरफ्तार करने के बाद थाना लाया गया. देर रात हुई छापेमारी में हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई.
जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापा :वहीं दूसरी ओर पुलिस ने जैक्सन और मिंटो हॉस्टल में भी छापेमारी की. हॉस्टल के सभी कमरों को खंगाला गया. पूरे परिसर की तलाशी ली गई. इन दोनों हॉस्टल से कोई आपत्तिजनक चीज बरामद नहीं हुई है.