बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Video : पटना में रईसजादों को टोका तो कार से दारोगा और जमादार को कुचला - RAN CAR OVER POLICE

पटना में पुलिस पर कार चढ़ाने वाले रईसजादों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के घर से कार बरामद किया है.

पटना में रईसजादे
पटना में रईसजादे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 28, 2024, 5:45 PM IST

Updated : Nov 28, 2024, 6:53 PM IST

पटना:पटना में रईसजादे को कार से पुलिस वाले को कुचलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने कार चालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक आकाश कुमार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. आकाश कुमार ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे. सभी दोस्त दिल्ली से आये हुए थे. पुलिस ने घर से कार भी बरामद कर ली है.

रईसजादों ने पुलिस पर चढ़ाई कार:दरअसल, राजधानी पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के पास कुछ रईसजादों ने शर्मनाक और दिल दहलाने वाली हरकत की. रईसजादों ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पुलिस वाले बीच सड़क पर गिर गये और उन्हें गंभीर चोटे आई.

पटना में रईसजादों ने पुलिस पर चढ़ाई कार (ETV Bharat)

"कार चालक आकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. सभी दिल्ली से आये थे. कार को अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. ऐसा लग रहा है जैसे सभी नशे में थे."-साकेत कुमार, सचिवालय डीएसपी

डायल 112 की बाइक को किया क्षतिग्रस्त: बताया जाता है कि एसआई मुन्ना कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है और उनका सिर फट गया है. जबकि दारोगा सईद राजी के बाएं हाथ और दाहिनी आंख के नीचे के साथ ही पीठ में चोट लगी है. एनामुद्दीन को कमर में गंभीर चोट आई है. भागने के चक्कर में युवकों ने डायल 112 की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

कार में सात लोग सवार थे: जांच के दौरान पता चला कि यह कार किसी विनय कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है. सचिवालय डीएसपी ने साकेत कुमार ने बताया कि एसवीयू पर छह-सात लोग सवार थे. वहीं शराब के नशे में हंगामा करने की बात सामने आई थी. जिसकी सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस पहुंची थी. इस मामले में सैयद रजी उर रब के बयान पर कार पर सवार सात अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है.

पटना में पुलिस (ETV Bharat)

सहदेव मार्ग में कर रहे थे हंगामा:बताया जाता है कि डायल 112 को सूचना मिली थी कि कुछ लड़के शराब के नशे में काफी तेज आवाज में गाना बजा रहे हैं और हंगामा करने के मूड में है. जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची. एसयूवी सवार को उतरने के लिए कहा गया. सभी उतरे और फिर कार पर चार युवक फिर से बैठ गए. तभी अचानक एसयूवी स्टार्ट कर जांच कर रही पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करते हुए भाग गए जबकि तीन बदमाश वहां से पैदल फरार हो गए.

ये भी पढ़ें

पटना में देह व्यापार का भंडाफोड़, आपत्तिजनक हालत में पकड़े गये युवक-युवती - prostitution racket

नौकरी से हटाये जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, मेजिस्ट्रेट ने बतायी ये वजह - Guest teacher protest

Last Updated : Nov 28, 2024, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details