पटना:पटना में रईसजादे को कार से पुलिस वाले को कुचलना महंगा पड़ गया. पुलिस ने कार चालक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. कार चालक आकाश कुमार ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. आकाश कुमार ने बताया कि कार में कुल सात लोग सवार थे. सभी दोस्त दिल्ली से आये हुए थे. पुलिस ने घर से कार भी बरामद कर ली है.
रईसजादों ने पुलिस पर चढ़ाई कार:दरअसल, राजधानी पटना एसके पुरी थाना क्षेत्र के सहदेव मार्ग स्थित एक रेस्टोरेंट के पास कुछ रईसजादों ने शर्मनाक और दिल दहलाने वाली हरकत की. रईसजादों ने पुलिस टीम पर कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया. इस घटना के बाद पुलिस वाले बीच सड़क पर गिर गये और उन्हें गंभीर चोटे आई.
"कार चालक आकाश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आकाश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है. गाड़ी में कुल सात लोग सवार थे. सभी दिल्ली से आये थे. कार को अभियुक्त के घर से बरामद कर लिया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. ऐसा लग रहा है जैसे सभी नशे में थे."-साकेत कुमार, सचिवालय डीएसपी
डायल 112 की बाइक को किया क्षतिग्रस्त: बताया जाता है कि एसआई मुन्ना कुमार के सिर में गंभीर चोट आई है और उनका सिर फट गया है. जबकि दारोगा सईद राजी के बाएं हाथ और दाहिनी आंख के नीचे के साथ ही पीठ में चोट लगी है. एनामुद्दीन को कमर में गंभीर चोट आई है. भागने के चक्कर में युवकों ने डायल 112 की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.