राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस ने पिकअप चोर को किया गिरफ्तार, नाम-पता बदलकर दो राज्यों में करता रहा वाहन चोरी - Vehicle Theft in Udaipur - VEHICLE THEFT IN UDAIPUR

Police Arrested Vehicle Thief, उदयपुर में वाहन चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक और पिकअप वाहन बरामद हुआ है.

Vehicle Theft in Udaipur
Vehicle Theft in Udaipur

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 30, 2024, 8:27 PM IST

उदयपुर.जिले की हाथीपोल थाना पुलिस की टीम ने 19 अप्रैल को अश्वनी बाजार के पास कब्रिस्तान के बाहर खड़े पिकअप की चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस पिकअप के साथ एक अन्य पिकअप भी जब्त किया है.

एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 19 अप्रैल की रात वार्ड नंबर 34 थाना घंटाघर निवासी टेंपो चालक मोहम्मद हसन परवेज अपना लोडिंग पिकअप अश्विनी बाजार के पास कब्रिस्तान के आगे खड़ा कर गया था. सुबह आकर देखा तो पिकअप मौके पर नहीं मिली. परिवादी की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त फुटेज, तकनीकी संसाधनों व मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की गई. इसके बाद आरोपी पप्पू कटारा उर्फ मुकेश कटारा पुत्र रामलाल उर्फ कालू लाल (28) निवासी गलन्दर थाना रामसागडा जिला डूंगरपुर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर चोरी किया गया पिकअप भी बरामद किया गया है.

पढ़ें. दिन में ताला चाबी बनाने के बहाने की रेकी, रात में वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने एक आरोपी को दबोचा

गुजरात फरार था आरोपी : आरोपी ने पूछताछ में बताया कि 16 अक्टूबर 2023 को उदयपुर जेल से रिहा होने के दो दिन बाद ही उसने गुलाब बाग रोड से एक बोलेरो पिकअप चोरी की और गुजरात चला गया, जहां वह उसे अपने काम में ले रहा था. एक महीने बाद ही 28 नवंबर 2023 को थाना मोडासा ग्रामीण गुजरात पुलिस ने उसे पकड़ लिया. तब गाड़ी के कागजात लाने का कहकर आरोपी वहां से फरार हो गया. आरोपी की सूचना पर मोडासा थाने में खड़ी पिकअप को चेक किया तो इंजन नंबर व चेचिस नंबर के आधार पर थाना सूरजपोल के प्रकरण में वांछित होना पाई गई.

एसपी गोयल ने बताया कि आरोपी मुकेश कटारा के बारे में थाना रामसागड़ा से रिकॉर्ड प्राप्त किया तो कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला. बताए गए पते पर भी मुकेश कटारा नाम से कोई व्यक्ति नहीं होना पाया जाने पर गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना असली नाम पप्पू कटारा होना बताया. आरोपी पप्पू कटारा के विरुद्ध चोरी के कुल 9 प्रकरण दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details