चूरू: जयपुर में 1 करोड़ 47 लाख की लूट के बाद चूरू में हत्या करने के मामले में फरार चल रहे 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी अमित उर्फ मितला को चूरू की सदर पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोपी अमित उर्फ मितला पर अलग अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं. आरोपी ने एबीवीपी के पूर्व नगर मंत्री नरेंद्र प्रजापत की 1 नवंबर को लाठी व सरियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. आरोपी फरारी के दौरान मुंबई में भिखारियों के बीच जाकर रहने लग गया था.
डीएसपी सुनिल कुमार झाझड़िया ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी चूरू के बूटिया निवासी अमित उर्फ़ मितला की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन के आधार पर रूट मैप बनाकर अलग अलग टीमों को जयपुर, सीकर, फतेहपुर, जोधपुर और नागौर रवाना किया गया. साइबर सेल व मुखबिर के सहयोग से आरोपी अमित के भिवण्डी (महाराष्ट्र) में छुपने का पता लगा. इस पर वहां दबिश दी गई, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गया. बाद में पता चला कि आरोपी अमित फतेहपुर में है. इस पर उसे वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. इस प्रकरण में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जो फिलहाल न्यायिक हिरासत के तहत जेल में है.