उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चाकू की नोक पर बुजुर्ग महिला का लूटा गलोबंद, अब जेल में कटेगी जिंदगी - robbery accused arrested - ROBBERY ACCUSED ARRESTED

चंपावत में पुलिस ने बुजुर्ग महिला से गलोबंद लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस आरोपी को तलाश रही थी.

Police arrested the accused
पुलिस ने लूटपाट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 6, 2024, 9:43 AM IST

चंपावत: पाटी थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में काम कर ही बुजुर्ग महिला पर चाकू से हमला कर गलोबंद की लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.

थाना प्रभारी पाटी देवनाथ गोस्वामी ने बताया कि थाना पाटी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम केदारनाथ निवासी वादी शिवराज सिंह पुत्र बच्ची सिंह द्वारा सूचना दी गई कि खेत में काम कर रहे उनकी मां विशनी देवी से चाकू के बल पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा गले से ढाई तोले की गलोबंद को लूट घटना को अंजाम दिया गया है. यही नहीं लूट के दौरान आरोपी ने उन पर चाकू से भी हमला कर दिया है, जिससे वह घायल हो गई.

पूरे मामले में पुलिस द्वारा थाना पाटी में धारा 309 (06) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई. पुलिस टीमों द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सीसीटीवी/सर्विलांस तथा जनता के सहयोग से लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपी का नाम नीरज सिंह है, जो फूलको सिरखोला, थाना मुक्तेश्वर जनपद नैनीताल का रहने वाला है. आरोपी के पास से लूटी गई गलोबंद भी बरामद कर लिया गया है.

पुलिस ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है. लूट की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपी महिला के नाती से पानी मांग कर पानी भी पिया, जहां बुजुर्ग महिला से देवीधुरा जाने का रास्ता पूछने के बहाने लूट की घटना को अंजाम दिया था.
पढ़ें-जिसने पिलाया पानी उसी की दादी को लिया लूट, मारा चाकू, गुलाबंद पर किया हाथ साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details