डूंगरपुर:जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने मोदर गांव में भाभी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी और उसकी पत्नी में झगड़ा हो रहा था, उसकी भाभी बचाव करने आई तो आरोपी देवर ने लट्ठ मारकर उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
थाना अधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि चूंडावाड़ा निवासी मुकेश भगोरा ने 30 दिसंबर को रिपोर्ट दी थी. इसमें बताया गया था कि 15 वर्ष पहले उसने अपनी बहन राजू की शादी मोदर गांव निवासी लालशंकर मीणा से करवाई थी. 29 दिसम्बर को राजू के देवर हरीश व उसकी पत्नी के बीच मोबाइल चलाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया था.