नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो लंबे समय से मंदिरों को निशाना बना रहे थे. गिरोह द्वारा मौका देखकर मंदिर में रखे दान पत्र में मौजूद रकम को साफ कर दिया जाता था. पुलिस ने मामले में पीयूष, बॉबी, सनी और अमन को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी गाजियाबाद के नंद ग्राम थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों पर चोरी के दिल्ली और मेरठ में कई मुकदमे दर्ज हैं.
पुलिस के मुताबिक, नशे के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी किया करते थे. पुलिस की पकड़ में ना आ जाए इसलिए चोरी की मोटरसाइकिल और स्कूटी का इस्तेमाल करते थे. आरोपियों द्वारा मेरठ से स्कूटी और दिल्ली से मोटरसाइकिल चोरी की गई थी, जिसका इस्तेमाल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में किया जाता था. आरोपी पहले मोटरसाइकिल पर घूम कर क्षेत्र के मंदिरों की रेकी करते थे. इसके बाद घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी समेत मंदिर के दान पात्रों से चुराई हुई रकम बरामद की.
"गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित कई सोसाइटियों के मंदिरों में दान पत्र को चोरी करने की घटनाएं सामने आई. मंदिर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में पता चला है की गिरोह के सदस्यों के माता या पिता सोसाइटी में काम किया करते है. ऐसे में आरोपियों का समिति परिसर में आना-जाना लगा रहता है. रेकी करने के पश्चात गिरोह द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था."-राकेश कुमार, डीसीपी सिटी
गाजियाबाद पुलिस ने चोरी के मामले में 4 लोगों को दबोचा (etv bharat) मंदिरों में हुई चोरी की घटनाएं:
- गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित के डब्लू सृष्टि निवासी राकेश त्यागी ने नंदग्राम थाने में 9 दिसंबर 2024 को शिकायत दी थी कि समिति के मंदिर के गल्ले का ताला तोड़कर नगदी चोरी की गई है.
- राजनगर एक्सटेंशन स्थित अजनारा इंटीग्रिटी समिति के मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार ने 20 नवंबर 2024 को थाना नंदग्राम में शिकायत दी थी कि अज्ञात चोरों द्वारा शिव शक्ति मंदिर के गेट का तारा तोड़कर दान पात्रों से नकदी चोरी की गई है.
- राजनगर एक्सटेंशन स्थित क्लासिक रेजिडेंसी के निवासी आनंद द्वारा 24 नवंबर 2024 को थाना नंदग्राम में शिकायत दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा समिति के डी ब्लॉक में दुर्गा मंदिर के दान पत्र से धनराशि चोरी की गई है.
ये भी पढ़ें:
- दिल्ली मेट्रो लाइन की केबल चुराने वाला गैंग पकड़ा गया, 4 अरेस्ट
- गाजियाबादः बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार, पति फरार