बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में लूटकांड की योजना बना रहे 4 बदमाश गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई - Loot In Kaimur - LOOT IN KAIMUR

Miscreants Arrested In Kaimur: कैमूर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 1:50 PM IST

Updated : May 2, 2024, 1:59 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर में लूटकांडकी योजना बना रहे चार बदमाशों को कई आपत्तिजनक समान के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहां गिरफ्तार बदमाशों में चांद थाना क्षेत्र के कलौरा गांव निवासी मनोज यादव का पुत्र प्रिंस यादव, नारद यादव का पुत्र सोनू यादव, छोटका अमांव गांव निवासी विपिन बिहारी सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह और दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसरी गांव निवासी जितेंद्र यादव का पुत्र निलेश यादव शामिल है.

पुलिस को मिली गुप्त सूचना: मामले को लेकर कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैमूर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दुर्गावती थाना क्षेत्र के इसरी गांव के सामने सड़क पर पुलिया के पास 5 से 6 शख्स लूट की योजना बना रहे हैं. सड़क पर पत्थर से रोड को अवरुध किए गया था, इसके बाद मामले के सत्यापन के लिए दुर्गावती थाना की गस्ती दल को भेजा गया, जहां मौके से गस्ती दल की टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के बाइक बरामद: गिरफ्तार बदमाशों की जांच की गई तो उनके पास से तलाशी के क्रम में एक काला रंग का पुराना गमछा, जिसमें एक छोर पर दो बड़े-बड़े पत्थर बंधे हुए थे. दो मोबाइल, दो चाकू और एक काला रंग बाइक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर पाई गई, जिसे जप्त किया गया है, इसके बाद सभी पर कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. कैमूर एसपी ने बताया कि इस समय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पुलिस काफी चौंकानी है, जो कि शराब सहित अन्य मादक पदार्थ चीजों के लेकर जांच कर रही है, जहां पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.

"सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. लोगों से अपील है कf अगर आपके क्षेत्र में कहीं भी इस तरह की कोई बात सामने आती है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित करवाई की जाएगी."-ललित मोहन शर्मा, एसपी

पढ़ेंःकैमूर में दो लूट की घटनाओं का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : May 2, 2024, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details