दुर्ग:जिले के सेक्टर 7 ग्लोब चौक में दो दिन पहले आधी रात को बाइक सवार युवकों पर फायरिंग का मामला सामने आया था. पुलिस ने बदमाश अमित के घर के साथ ही उसकी बहन के घर पर भी बुलडोजर चला दिया है. शुक्रवार को अमित के अवैध कब्जे वाले क्वार्टर को ढहाने के बाद टीम उसके जीजा के घर सेक्टर 5 पहुंची. जहां सड़क 13 में उसका जीजा लक्की जॉर्ज बीएसपी क्र्वाटर पर ढाई साल से अवैध कब्जा करके रह रहा था.
दुर्ग में बाइक सवार युवकों पर फायरिंग करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार - firing in Durg
दुर्ग बाइक सवार युवकों पर फायरिंग के मुख्य आरोपी के जीजा के घर पुलिस ने शुक्रवार को तलाशी ली. तलाशी के दौरान पिस्टल मिलने पर पुलिस ने आरोपी के जीजा को गिरफ्तार कर लिया.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Jun 28, 2024, 10:17 PM IST
पुलिस ने आरोपी के जीजा को किया गिरफ्तार: पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो वहां से एक पिस्टल और दो मैग्जीन में भरा हुआ जिंदा कारतूस मिला है. गोलीकांड के मुख्य आरोपी अमित के जीजा के घर पिस्टल देखकर पुलिस हैरान रह गई. इसके बाद सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी और भिलाई नगर कोतवाली टीआई राजकुमार लहरे ने आरोपी के जीजा को भी हिरासत में ले लिया है. साथ ही पुलिस ने पिस्टल और जिंदा कारतूत को कब्जे में लिया है.
अमित के जीजा के सेक्टर 5 स्थित बीएसपी क्वाटर में कार्रवाई के दौरान बीएसपी जीएम केके यादव भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहे. उनके नेतृत्व में टीम ने क्वाटर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया. साथ ही बीएसपी क्वाटर को अवैध कब्जे से मुक्त कराया.