ETV Bharat / entertainment

दूसरे वीकेंड पर 'सिंघम अगेन' ने 'भूल भुलैया 3' को छोड़ा पीछे, जानें 200 करोड़ से कितनी दूर अजय देवगन-कार्तिक आर्यन की फिल्में - SINGHAM AGAIN BHOOL BHULAIYAA 3

'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करेगी. जानें दोनों फिल्मों की दूसरे वीकेंड की कमाई.

singham again and Bhool Bhulaiyaa 3
'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' (Movie Posters)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Nov 10, 2024, 10:26 AM IST

मुंबई: अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 एक साथ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों ने अपने पहले वीकेंड पर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं अब दूसरे वीकेंड पर ₹ 200 करोड़ से बस कुछ कदम दूर हैं. पहले वीकेंड पर सिंघम अगेन ने ₹121 करोड़ वहीं भूल भुलैया 3 ने ₹104 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस बार भी कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन कार्तिक की भूल भुलैया 3 से आगे है लेकिन दोनों फिल्मों जल्द ही ₹200 करोड़ छूने में कामयाब होंगी. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन.

सिंघम अगेन का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन

अजय देवगन समेत कई ए लिस्टर कलाकारों से सजी सिंगम अगेन का 8 दिनों का टोटल कलेक्शन ₹181 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.2 करोड़ का कलेक्शन किया इसके साथ ही फिल्म का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन ₹192.5 करोड़ हो गया है. फिल्म ने 9वें दिन मॉर्निंग शो में 13.12% तो वहीं नाइट शो में 46.88% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सिंघम अगेन ने ₹ 43.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था इसके साथ ही इसने सनी देओल की गदर 2 के ओपनिंग कलेक्शन (40 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं यह अजय देवगन के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी रही.

सिघम अगेन का डे वाइज कलेक्शन

डे 1- ₹ 43.5 करोड़

डे 2- ₹ 42.5 करोड़

डे 3- ₹ 35.75 करोड़

डे 4 - ₹ 18 करोड़

डे 5- ₹ 14 करोड़

डे 6 - ₹ 10.5 करोड़

डे 7- ₹ 8.75 करोड़

डे 8 - ₹ 8 करोड़

डे 9 - ₹ 11.5 करोड़ (अनुमानित)

टोटल कलेक्शन - ₹ 192.5 करोड़

भूल भुलैया 3 का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की लीड रोल वाली भूल भुलैया 3 भी कमाई में कुछ पीछे नहीं है. मल्टीस्टारर सिंगम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर मिलने के बाद भूल भुलैया 3 ने जमकर कमाई की है. फिल्म ने 9 वें दिन लगभग ₹ 15.50 करोड़ की कमाई की, इसके साथ ही इसके दूसरे वीकेंड का कलेक्शन ₹ 183 करोड़ हो गया है. हालांकि 10 वें दिन भूल भुलैया का कलेक्शन ₹ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन ₹ 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. अभी तक उनकी किसी फिल्म ने ₹ 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है.

भूल भुलैया 3 का डे वाइज कलेक्शन

डे 1- ₹ 35.5 करोड़

डे 2- ₹ 37 करोड़

डे 3- ₹ 33.5 करोड़

डे 4- ₹ 18 करोड़

डे 5- ₹ 14 करोड़

डे 6- ₹ 1075 करोड़

डे 7- ₹ 9.5 करोड़

डे 8- ₹ 9.25 करोड़

डे 9- ₹ 15.50 करोड़ ( अनुमानित )

सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3

अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भले ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हों लेकिन दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह जमकर कमाई कर रही हैं. जहां सिंघम अगेन अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग रही वहीं भूल भुलैया 3 भी कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी. साथ ही यह कार्तिक के करियर सबसे तेज ₹ 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनी. वहीं अब दोनों फिल्में दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक ₹ 200 करोड़ के माइलस्टोन को पार कर सकती हैं जो कि एक बड़ा अचीवमेंट होगा.

सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है इसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं. वहीं अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे इसमें अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक के साथ ही विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डीमरी अहम रोल में हैं. दोनों फिल्मों ने 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर थिएटर में दस्तक दी थी. इस हफ्ते भी कोई नई रिलीज ना होने के कारण दोनों फिल्में कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि जबरदस्त टक्कर के बावजूद फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना होता है.

यह भी पढ़ें:

मुंबई: अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 एक साथ 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्मों ने अपने पहले वीकेंड पर ₹100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था वहीं अब दूसरे वीकेंड पर ₹ 200 करोड़ से बस कुछ कदम दूर हैं. पहले वीकेंड पर सिंघम अगेन ने ₹121 करोड़ वहीं भूल भुलैया 3 ने ₹104 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस बार भी कलेक्शन के मामले में अजय देवगन की सिंघम अगेन कार्तिक की भूल भुलैया 3 से आगे है लेकिन दोनों फिल्मों जल्द ही ₹200 करोड़ छूने में कामयाब होंगी. आइए जानते हैं दोनों फिल्मों का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन.

सिंघम अगेन का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन

अजय देवगन समेत कई ए लिस्टर कलाकारों से सजी सिंगम अगेन का 8 दिनों का टोटल कलेक्शन ₹181 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.2 करोड़ का कलेक्शन किया इसके साथ ही फिल्म का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन ₹192.5 करोड़ हो गया है. फिल्म ने 9वें दिन मॉर्निंग शो में 13.12% तो वहीं नाइट शो में 46.88% ऑक्यूपेंसी दर्ज की. सिंघम अगेन ने ₹ 43.5 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला था इसके साथ ही इसने सनी देओल की गदर 2 के ओपनिंग कलेक्शन (40 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ दिया था. वहीं यह अजय देवगन के करियर की बिगेस्ट ओपनर भी रही.

सिघम अगेन का डे वाइज कलेक्शन

डे 1- ₹ 43.5 करोड़

डे 2- ₹ 42.5 करोड़

डे 3- ₹ 35.75 करोड़

डे 4 - ₹ 18 करोड़

डे 5- ₹ 14 करोड़

डे 6 - ₹ 10.5 करोड़

डे 7- ₹ 8.75 करोड़

डे 8 - ₹ 8 करोड़

डे 9 - ₹ 11.5 करोड़ (अनुमानित)

टोटल कलेक्शन - ₹ 192.5 करोड़

भूल भुलैया 3 का दूसरे वीकेंड का कलेक्शन

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की लीड रोल वाली भूल भुलैया 3 भी कमाई में कुछ पीछे नहीं है. मल्टीस्टारर सिंगम अगेन से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त टक्कर मिलने के बाद भूल भुलैया 3 ने जमकर कमाई की है. फिल्म ने 9 वें दिन लगभग ₹ 15.50 करोड़ की कमाई की, इसके साथ ही इसके दूसरे वीकेंड का कलेक्शन ₹ 183 करोड़ हो गया है. हालांकि 10 वें दिन भूल भुलैया का कलेक्शन ₹ 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगा या नहीं यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन ₹ 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही यह कार्तिक आर्यन के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी. अभी तक उनकी किसी फिल्म ने ₹ 200 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं किया है.

भूल भुलैया 3 का डे वाइज कलेक्शन

डे 1- ₹ 35.5 करोड़

डे 2- ₹ 37 करोड़

डे 3- ₹ 33.5 करोड़

डे 4- ₹ 18 करोड़

डे 5- ₹ 14 करोड़

डे 6- ₹ 1075 करोड़

डे 7- ₹ 9.5 करोड़

डे 8- ₹ 9.25 करोड़

डे 9- ₹ 15.50 करोड़ ( अनुमानित )

सिंघम अगेन वर्सेज भूल भुलैया 3

अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 भले ही एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हों लेकिन दोनों ही फिल्में अपनी-अपनी जगह जमकर कमाई कर रही हैं. जहां सिंघम अगेन अजय देवगन के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग रही वहीं भूल भुलैया 3 भी कार्तिक के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनी. साथ ही यह कार्तिक के करियर सबसे तेज ₹ 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म भी बनी. वहीं अब दोनों फिल्में दूसरे वीकेंड के खत्म होने तक ₹ 200 करोड़ के माइलस्टोन को पार कर सकती हैं जो कि एक बड़ा अचीवमेंट होगा.

सिंघम अगेन को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है इसमें अजय देवगन लीड रोल में हैं. वहीं अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ जैसे सितारे इसमें अहम रोल प्ले कर रहे हैं. वहीं भूल भुलैया 3 में कार्तिक के साथ ही विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डीमरी अहम रोल में हैं. दोनों फिल्मों ने 1 नवंबर 2024 को दिवाली के मौके पर थिएटर में दस्तक दी थी. इस हफ्ते भी कोई नई रिलीज ना होने के कारण दोनों फिल्में कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित कर सकती हैं. देखना दिलचस्प होगा कि जबरदस्त टक्कर के बावजूद फिल्मों का लाइफ टाइम कलेक्शन कितना होता है.

यह भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.