ETV Bharat / state

केशकाल घाटी में 15 दिन का मेगा ब्लॉक, केवल इन गाड़ियों को जाने की अनुमति - KESHKAL VALLEY HIGHWAY

केशकाल घाटी में यातायात सुगम बनाने के लिए 15 दिनों का मेगा बंद घोषित किया है.

Keshkal Valley Highway mega block
केशकाल घाटी बंद (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 10, 2024, 10:29 AM IST

Updated : Nov 10, 2024, 12:58 PM IST

कोंडागांव : जिला प्रशासन ने केशकाल घाटी में यातायात सुगम बनाने के लिए 15 दिनों का मेगा बंद घोषित किया है. यह मेगा ब्लॉक 10 नवंबर से 25 नवंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले छोटी वाहनों जैसे- कार, बाइक को ही केशकाल घाटी के वने वे हाइवे से आवागमन की अनुमति होगी.

केशकाल घाटी मार्ग का नवीनीकरण : केशकाल घाटी में आए दिन लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने इस मेगा बंद को जरूरी बताया है. केशकाल घाटी के 6 मोड़ों पर 19 करोड़ 61 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य किया जाएगा, जिसमें कांक्रीटिंग और डामरीकरण शामिल है. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले कार, बाइक को ही केशकाल घाटी से आवागमन की अनुमति होगी. उन्हें बटराली, गोबरहीन , गढ़धनोरा, रांधा, उपरमूरवेंड, मुरनार होते हुए कांकेर और धमतरी से रायपुर जाना होगा.

केशकाल घाटी में 15 दिनों का मेगा बंद घोषित (ETV Bharat)
यात्री बसों के लिए केशकाल घाटी का मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाली बसें इस दौरान विश्रामपुरी चौक, गोविंदपुर, दुधावा, कांकेर, धमतरी के मार्ग का उपयोग कर सकेंगी. : चित्रकांत चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर, कोंडागांव

मालवाहक और भारी वाहनों के लिए नया रूट : मालवाहक और भारी वाहनों के लिए भी विश्रामपुरी चौक से अन्य वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं. रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले भारी वाहन अब रायपुर, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, कोंडागांव के रास्ते से गुजरेंगे.

कोंडागांव जिला प्रशासन का दावा है कि इस मेगा बंद के बाद केशकाल घाटी में जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा. इस 15 दिनों के मेगा बंद के दौरान केशकाल घाटी के सभी 6 प्रमुख मोड़ों पर सड़क की मरम्मत कर मार्ग को सुचारू और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में यातायात निर्बाध रूप से जारी रह सके.

दंतैल हाथियों की दस्तक से चिरमिरी में हड़कंप, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा
बलरामपुर में गोपाष्टमी गोवर्धन पूजा, यूपी से आए बाबा का कमाल देख लोग हुए हैरान
बिलासपुर हाईकोर्ट ने कब्जा हटाने की कार्रवाई पर लगाई रोक, सोमवार को फिर होगी सुनवाई

कोंडागांव : जिला प्रशासन ने केशकाल घाटी में यातायात सुगम बनाने के लिए 15 दिनों का मेगा बंद घोषित किया है. यह मेगा ब्लॉक 10 नवंबर से 25 नवंबर तक लागू रहेगा. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले छोटी वाहनों जैसे- कार, बाइक को ही केशकाल घाटी के वने वे हाइवे से आवागमन की अनुमति होगी.

केशकाल घाटी मार्ग का नवीनीकरण : केशकाल घाटी में आए दिन लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने इस मेगा बंद को जरूरी बताया है. केशकाल घाटी के 6 मोड़ों पर 19 करोड़ 61 लाख की लागत से नवीनीकरण कार्य किया जाएगा, जिसमें कांक्रीटिंग और डामरीकरण शामिल है. इस दौरान रायपुर से जगदलपुर आने जाने वाले कार, बाइक को ही केशकाल घाटी से आवागमन की अनुमति होगी. उन्हें बटराली, गोबरहीन , गढ़धनोरा, रांधा, उपरमूरवेंड, मुरनार होते हुए कांकेर और धमतरी से रायपुर जाना होगा.

केशकाल घाटी में 15 दिनों का मेगा बंद घोषित (ETV Bharat)
यात्री बसों के लिए केशकाल घाटी का मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा. रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाने वाली बसें इस दौरान विश्रामपुरी चौक, गोविंदपुर, दुधावा, कांकेर, धमतरी के मार्ग का उपयोग कर सकेंगी. : चित्रकांत चार्ली ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर, कोंडागांव

मालवाहक और भारी वाहनों के लिए नया रूट : मालवाहक और भारी वाहनों के लिए भी विश्रामपुरी चौक से अन्य वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं. रायपुर और राजनांदगांव से आने वाले भारी वाहन अब रायपुर, धमतरी, कांकेर, भानुप्रतापपुर, अंतागढ़, नारायणपुर, कोंडागांव के रास्ते से गुजरेंगे.

कोंडागांव जिला प्रशासन का दावा है कि इस मेगा बंद के बाद केशकाल घाटी में जाम की समस्या का स्थायी समाधान हो जाएगा. इस 15 दिनों के मेगा बंद के दौरान केशकाल घाटी के सभी 6 प्रमुख मोड़ों पर सड़क की मरम्मत कर मार्ग को सुचारू और सुरक्षित बनाया जाएगा, जिससे भविष्य में यातायात निर्बाध रूप से जारी रह सके.

दंतैल हाथियों की दस्तक से चिरमिरी में हड़कंप, वन विभाग ने जंगल की ओर खदेड़ा
बलरामपुर में गोपाष्टमी गोवर्धन पूजा, यूपी से आए बाबा का कमाल देख लोग हुए हैरान
बिलासपुर हाईकोर्ट ने कब्जा हटाने की कार्रवाई पर लगाई रोक, सोमवार को फिर होगी सुनवाई
Last Updated : Nov 10, 2024, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.