मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले के चिरमिरी नगर पालिक निगम क्षेत्र में फिर एक बार दंतैल हाथी की दहशत देखने को मिल रही है. शनिवार को कोरिया कॉलरी स्थित वार्ड क्रमांक 8 के पोखरी दफाई छठ घाट में जंगल की ओर से विचरण करते हुए दो दंतैल हाथी घुस आए.
दंतैल हाथीयों को देखने उमड़ा हुजूम : चिरमिरी नगर पालिका निगम के कोरिया कालरी स्थित पोखरी दफाई में शाम ढलते वक्त दो दंतैल हाथी जंगल के रास्ते मोहल्ले में घुस आए. दंतैल हाथी छठ घाट की ओर से होते हुए गहरे तालाब में चले गए. जब स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो हड़कंप मच गया. दतैल हाथियों के आने खबर क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते हाथियों को देखने छठ घाट पर लोगों का हुजूम उमड़ गया.
देर शाम को इस क्षेत्र में दो हाथी घुस आए हैं. एक हाथी का दांत है, दूसरा बिना दांत वाला है. हाथियों को देखकर मुहल्ले के लोगों ने शोर मचाया, जिससे हाथी पोखरी में घुस गए हैं. हाथियों को देखने लोग यहां इकट्ठे हुए हैं. : हीरा कुलदीप, स्थानीय निवासी
हाथियों से दूरी रहने पुलिस ने दी हिदायत : दंतैल हाथियों की आमद की सूचना स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और वन अमले को दी. सूचना मिलते ही पुलिस चौकी कोरिया और वन विभाग कोरिया कालरी की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने लोगों को दंतैल हाथियों के करीब न जाने की समझाइश देते हुए सुरक्षा के नजरिए से दूरी बनाए रखने की हिदायत दी.
लोगों को हाथियों से दूरी बनाकर रखने के लिए कहा गया है. हाथियों को जंगल को ओर खदेड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ताकि वह आबादी वाले इलाकों से दूर रहे. : वन रक्षक, वन परिक्षेत्र बैकुंठपुर
वन विभाग ने हाथियों को खदेड़ा : वन विभाग की टीम ने देर शाम तालाब से दंतैल हाथियों को बाहर निकालने के लिए प्रयास शुरु किया. काफी मशक्कत के बाद वन विभाग ने हाथियों को क्षेत्र से खदेड़ा. इस दौरान हाथी पास के ही नर्सरी से अलग अलग दिशा में कहीं अंधेरे में गायब हो गए हैं, जिसकी तलाश वन विभाग कर रही है.