बलरामपुर : विजयनगर में हुए अनोखे आयोजन को देखने आसपास के गांवों से हजारों लोग पहुंचे. इस आयोजन में उत्तरप्रदेश के गाजीपुर से आए हुए बाबा सुरेन्द्र यादव ने मंत्रों से अग्नि प्रज्ज्वलित किया. वहीं अखाड़े से आए हुए युवाओं ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. इस पूरे आयोजन को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए.
हैरतअंगेज करतब देखने उमड़ी भीड़ : बलरामपुर जिले के विजयनगर गांव में आयोजित गोपाष्टमी गोवर्धन पूजा के आयोजन में आग पर खौलते हुए दूध से बाबा सुरेन्द्र यादव ने स्नान किया. साथ ही छोटे बच्चे ने भी खौलते दूध से स्नान किया. इस अनोखे आयोजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शामिल हुए. बाबा के करतब को देखकर सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए.
मंत्रों के जाप से कर दी अग्नि प्रज्ज्वलित : बाबा सुरेन्द्र यादव ने चमत्कार दिखाते हुए मंत्रों का जाप करते हुए अपनी सिद्धियों से अग्नि प्रज्ज्वलित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने खौलते हुए दूध से स्नान भी किया. इस नजारे को देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए. बाबा सुरेंद्र यादव उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के निवासी हैं.
भगवान की कृपा से हम ये सब करते हैं. इसे मैं साल 1989 से कर रहा हूं. हमारे पूर्वज भी इस पूजा को कराते रहे हैं. अंग्रेजों के जमाने में हमारे बाबा इस पूजा को कराते थे. : बाबा सुरेन्द्र यादव
अखाड़े के युवाओं ने दिखाए हैरतअंगेज करतब : बाबा सुरेन्द्र यादव के साथ आए हुए अखाड़े के युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए. सुरेंद्र यादव ने बताया कि भगवान कृष्ण कन्हैया कुश्ती के प्रतीक हैं. उन्होंने अपने अत्याचारी मामा कंस के दरबार में पहला युद्ध मलयुद्ध से शुरू किया. बड़े बड़े पहलवानों को परास्त किया.
मंत्रों से अग्नि प्रज्ज्वलित करने और इस पूरी गोवर्धन पूजा को लेकर सुरेंद्र यादव ने बताया कि यह सनातन धर्म है. मंत्र सिद्धि है, तभी लोग मान रहे हैं. इस पूजा से कष्ट निवारण होता है. असाध्य रोग दूर होते हैं. सुख समृद्धि आती है.