नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में दी गई है. वहीं, नाथन मैकस्वीनी और जोश इंगलिस जैसे 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सभी को चौंकाया है.
अनकैप्ड मैकस्वीनी करेंगे ओपनिंग
मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने पुष्टि की है कि नाथन मैकस्वीनी इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ पर्थ स्टेडियम में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग की भूमिका निभाएंगे. वहीं, इंगलिस मध्यक्रम में खेलेंगे.
JUST IN: Australia name a 13-man squad for the first Test against India in Perth 🇦🇺
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) November 9, 2024
Nathan McSweeney is set to open alongside Usman Khawaja, while Josh Inglis has been included as the reserve batter #AUSvIND pic.twitter.com/27qZ3nVlAa
मैकस्वीनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत ए के खिलाफ सीरीज तक कभी भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ओपनिंग नहीं की थी. चयनकर्ताओं ने उन्हें एमसीजी में खेले गए दूसरे मैच के लिए ओपनिंग में भेजा और उन्होंने निराश नहीं किया. 14 और 47 रन के स्कोर के बावजूद, वे नई गेंद के खिलाफ काफी नियंत्रण में दिखे और उन्होंने चयनकर्ताओं को इतना प्रभावित किया कि उन्हें पर्थ में खेले जाने पहले टेस्ट के लिए उन्हें टीम में जगह मिल गई.
स्टीव स्मिथ चौथे स्थान पर खेलेंगे
यह तय लग रहा है कि अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ तीसरे स्थान पर आए मार्नस लैबुशेन के पीछे नंबर 4 पर अपने नियमित स्थान पर लौटेंगे, जबकि ट्रैविस हेड और मिशेल मार्श तथा विकेटकीपर एलेक्स कैरी मध्यक्रम में बल्लेबाजी को मजबूती देंगे'
AUSTRALIAN SQUAD FOR THE FIRST TEST vs INDIA IN BGT...!!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2024
Cummins (C), Head, Smith, Khawaja, Boland, Labuschagne, Starc, Hazelwood, Lyon, Mcsweeney, Marsh, Carey,Inglis pic.twitter.com/3xaMtHrH3E
इंगलिस के अलावा टीम में कोई और आश्चर्य नहीं हुआ. जिसमें लगातार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के पीछे बैक-अप पेसर के रूप में चुना गया तथा अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन को भी शामिल किया गया.
चोटिल कैमरून ग्रीन टीम से बाहर
ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ऑस्ट्रेलिया की हालिया टेस्ट प्लेइंग-11 के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो टीम में शामिल नहीं है. ग्रीन, निचली रीढ़ की सर्जरी के कारण टीम से बाहर किए गए हैं. वह कम से कम 6 महीने तक खेल से बाहर रह सकते हैं.
SQUAD 🤩 The Border-Gavaskar Trophy is almost upon our men's national team, with 13 of our very best ready and raring to face India in Perth later this month #AUSvIND pic.twitter.com/QbRVJNmllw
— Cricket Australia (@CricketAus) November 9, 2024
दोनों टीमों के लिए बीजीटी सीरीज अहम
बता दें कि, 5 मैचों की यह सीरीज दोनों टीमों की उम्मीदों के लिए महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और भारत वर्तमान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं. न्यूजीलैंड से घरेलू टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार झेलने वाली भारतीय टीम को WTC फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज पर 4-1 से कब्जा करना होगा.
आस्ट्रेलियाई टीम काफी संतुलित
ऑस्ट्रेलिया के चयन अध्यक्ष जॉर्ज बेली का मानना है कि टीम संतुलित है और उनका अनुमान है कि अगर नाथन मैकस्वीनी को डेब्यू का मौका मिलता है तो वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बेली ने कहा, 'नाथन ने वह गुण प्रदर्शित किए हैं जो हमें लगता है कि उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार करेंगे और साथ ही घरेलू क्रिकेट में उनका हालिया रिकॉर्ड भी काफी मजबूत है'.
AUSTRALIA SQUAD for the First Test vs India in Border Gavaskar Trophy:
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) November 10, 2024
Cummins (C), Travis Head, Steve Smith, Khawaja, Boland, Labuschagne, Starc, Hazelwood, Nathan Lyon, Mcsweeney, Mitchell Marsh, Alex Carey, Josh Inglis. pic.twitter.com/BsB7WUq9eE
पहले टेस्ट के लिए घोषित ऑस्ट्रेलिया की टीम :-
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क
बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पूरा शेड्यूल :-
- पहला टेस्ट: 22-26 नवंबर: पर्थ
- दूसरा टेस्ट: 6-10 दिसंबर: एडिलेड
- तीसरा टेस्ट: 14-18 दिसंबर: ब्रिस्बेन
- चौथा टेस्ट: 26-30 दिसंबर: मेलबर्न
- पांचवां टेस्ट: 3-7 जनवरी: सिडनी