नई दिल्ली: बेटी की शादी की खरीदारी करने दिल्ली आए दंपति के चोरी के शिकार होने की घटना सामने आई है. उत्तरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया की पीड़ित ने लालकिला पुलिस चौकी को तीन फरवरी को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई कि वे शॉपिंग करने के लिए दिल्ली आए थे. उनके पास 400 ग्राम सोना और डेढ़ लाख रुपए नकदी थी. उन्होंने ने एक ऑटो किराए पर लिया और चांदनी चौक में खरीददारी करने के लिए पहुंचे थे. जब वो ऑटो से उतर रहे थे, तभी ऑटो चालक ऑटो लेकर फरार गया.
घटना की शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई और आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया. पीड़ित दंपत्ति ने ऑटो का नंबर नोट कर लिया था, जिसके आधार पर इलाके के लगे 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैसरों के फुटेज खंगाले गए. आरोपी की तलाश के लिए आरटीओ कार्यालय, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और लोकल सोर्सेस के साथ टेक्निकल सर्विलांस को मदद भी ली गई. इसके बाद आरटीओ ऑफिस से पुलिस को आरोपी जयप्रकाश के नाम का पता चला, जहां से उसका मोबाइल नंबर भी मिला.
पुलिस जब मामले की पड़ताल करते हुए उसके पते पर पहुंची तो वहां ताला लटका हुआ था. जब टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी की लोकेशन का पता किया गया तो लोकेशन यूपी के आजमगढ़ में मिली. इसपर टीम दिल्ली से आजमगढ़ पहुंची और लोकल सोर्सेस से पता कर आरोपी जयप्रकाश मिश्र (51) को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 400 ग्राम सोना और 17 हजार रुपये नकद बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब दंपति उसके ऑटो में सवारी कर रहे थे, तो उनकी बातों को भांपकर वह दंपति के ऑटो से उतरते ही फरार हो गया, जिसमें 400 ग्राम सोना और पैसों से भरा बैग था.