हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कुल्लू में बुजुर्ग महिला का हत्याकांड मामला, हरियाणा से पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - RASHOL MURDER CASE

रसोल गांव में एक बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. डिटेल में पढ़ें खबर...

रसोल में बुजुर्ग महिला की हत्या
रसोल में बुजुर्ग महिला की हत्या (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 9:52 AM IST

Updated : Jan 17, 2025, 12:26 PM IST

कुल्लू:मणिकर्ण घाटी के रसोल गांव में बीते 7 जनवरी की रात को बुजुर्ग महिला की हत्याकांड के मामले में कुल्लू पुलिस की टीम ने हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कुल्लू लाया है. आरोपी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर शिनाख्त परेड करवाई जाएगी.

पुलिस के मुताबिक इस हत्याकांड में तीन लोग शामिल थे और बाकी दो आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. रसोल गांव में 7 जनवरी की रात तीन आरोपियों के द्वारा नकाब पहन कर बुजुर्ग धनीराम व उनकी पत्नी पर हमला किया था. इस हमले में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं, धनीराम गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अभी भी ढालपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पुलिस की टीम ने इस मामले में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है. वहीं, दिल्ली और हरियाणा के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया था. ऐसे में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पुलिस के द्वारा आरोपी से इस मामले में कड़ी पूछताछ की जा रही है.

एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया "एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. शुक्रवार को कोर्ट में शिनाख्त परेड करवाई जाएगी. बाकी अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा."पुलिस का मानना है कि दंपति पर हमला सुनियोजित था. हमलावरों ने बुजुर्ग दंपति को गला घोंटकर मारना चाहा था, जिसमें 65 वर्षीय गंगी देवी की मौत हो गई थी, जबकि उनके पति 70 वर्षीय धनी राम गंभीर रूप से घायल हुए थे.

ये भी पढ़ें:पैसे के लिए हुई थी कुल्लू के रसोल में बुजुर्ग महिला की हत्या? अभी तक हत्यारों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

ये भी पढ़ें:'वो नकाब पहनकर आए थे, मेरी और पत्नी की पिटाई की....फिर हमें मरा हुआ समझकर फरार हो गए'

Last Updated : Jan 17, 2025, 12:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details