झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गढ़वा पुलिस ने राहुल हत्याकांड का किया खुलासा, दोस्त ने कबूला जुर्म - RAHUL MURDER CASE REVEALED

गढ़वा जिले की उंटारी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक हत्या को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-accused-rahul-murder-confessed-crime-in-garhwa
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी व बरामद सामग्री (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 18, 2024, 3:07 PM IST

गढ़वा: 15 नवंबर को जिले के नगर उंटारी थाना क्षेत्र के अहीरपुरवा गांव के पास रेलवे ट्रैक पर राहुल नामक युवक की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. नगर उंटारी थाने की पुलिस ने 72 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है.

15 नवंबर की रात रेलवे ट्रैक के पास मोहन ने अपने मित्र राहुल की क्यों की हत्या

अपने ही दोस्त की हत्या करने के मामले में पुलिस ने मोहन पासवान को गिरफ्तार किया है. हत्या में प्रयुक्त टांगी सहित अन्य सामग्री को भी पुलिस ने साक्ष्य के रूप में बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक पांडेय ने बताया मोहन और राहुल आपस में दोस्त थे. दोनों मिलकर झारखंड के कई जगहों पर वॉल पुट्टी का काम किया करते थे. मोहन की एक प्रेमिका थी जिसके साथ राहुल ने संबंध बना लिया, जिससे दोनों में तनाव था. इसी को लेकर मोहन ने अपने दोस्त राहुल की हत्या कर दी है.

मामले की जानकारी देते हुए गढ़वा एसपी (ईटीवी भारत)

दोस्ती का फायदा उठाकर मोहन ने राहुल को शराब पीने के बहाने बुलाया और हड़िया में मादक पदार्थ मिलाकर दोस्त राहुल को पिला दिया. उसके बाद मौका पाकर मोहन ने अपने दोस्त की टांगी से कटाकर हत्या कर दी. एसपी ने बताया घटना के बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया था. जिसके बाद इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है. इसके साथ ही हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी बरामद किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details