ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

12वीं छात्रा की मौत का पुलिस ने किया खुलासा, ठंड लगने से हुई थी मौत - KANPUR CRIME NEWS

कानपुर के शिवराजपुर थानाक्षेत्र का मामला. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.

कानपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कानपुर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 18, 2024, 1:45 PM IST

Updated : Dec 18, 2024, 2:31 PM IST

कानपुर: शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में किशोरी का शव पड़ा मिला था. पुलिस लगातार इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी से काफी लंबी पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर ही छात्रा की मौत का खुलासा किया है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रेमी ने किशोरी के साथ संबंध बनाए थे. उसे ठंड लग गई थी. इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई, आरोपी घबराकर वहां से भाग गया. सुबह उसे किशोरी के मौत की सूचना मिली थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाले दंपति की 17 साल की बेटी 14 दिसंबर को घर के अंदर ही पड़ी मिला थी. परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. जब सुबह परिजन घर लौटे तो उन्हें बेटी का शव पड़ा मिला था. मृतका की भाभी की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

पुलिस की जांच के दौरान मृतका के भाई की 4 वर्षीय बेटी ने एक युवक के आने का जिक्र किया था. पुलिस ने इस मामले में नेवादा गांव निवासी कुलदीप कुमार उर्फ शोभित को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ शुरू कर दी थी.

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि, परिजनों के न होने का फायदा उठाकर वह देर शाम किशोरी के घर पहुंचा था और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. इस दौरान किशोरी को ठंड लग गई थी. तबीयत भी काफी ज्यादा बिगड़ गई थी. किशोरी की हालत बिगड़ने से कुलदीप मौके से भाग निकला था. अगले दिन सुबह उसे किशोरी की मौत की जानकारी हुई थी. पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर कुलदीप उर्फ शोभित को हिरासत में लिया था.


इस मामले में डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी कुलदीप से पूछताछ के दौरान उसने सभी तथ्यों की पुष्टि की है. पुलिस ने आरोपी कुलदीप उर्फ शोभित के खिलाफ रेप पास्को की धारा में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार दोपहर को कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:कानपुर में इंटर की छात्रा की हत्या, ब्वाॅय फ्रेंड घर में रुका था, पुलिस ने की पूछताछ

यह भी पढ़ें:एसआईटी ने कब्जे में लिया आईआईटी छात्रा का फोन, खंगाले गए 30 दिनों के सीसीटीवी फुटेज

Last Updated : Dec 18, 2024, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details