कानपुर: शहर के शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में किशोरी का शव पड़ा मिला था. पुलिस लगातार इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई थी. मंगलवार को पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रेमी से काफी लंबी पूछताछ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर ही छात्रा की मौत का खुलासा किया है.
पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रेमी ने किशोरी के साथ संबंध बनाए थे. उसे ठंड लग गई थी. इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई, आरोपी घबराकर वहां से भाग गया. सुबह उसे किशोरी के मौत की सूचना मिली थी. मंगलवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रहने वाले दंपति की 17 साल की बेटी 14 दिसंबर को घर के अंदर ही पड़ी मिला थी. परिवार के सभी सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे. जब सुबह परिजन घर लौटे तो उन्हें बेटी का शव पड़ा मिला था. मृतका की भाभी की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
पुलिस की जांच के दौरान मृतका के भाई की 4 वर्षीय बेटी ने एक युवक के आने का जिक्र किया था. पुलिस ने इस मामले में नेवादा गांव निवासी कुलदीप कुमार उर्फ शोभित को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ शुरू कर दी थी.