लखनऊ: सुल्तानपुर रोड पर विकसित की जाने वाली वेलनेस सिटी का लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ले आउट जारी कर दिया है. लगभग 77 एकड़ में लगभग 2000 प्लॉट विकसित किए जाएंगे. वहीं, 362.4 1 एकड़ में फ्लैट यानी ग्रुप हाउसिंग बनेंगे. जिनकी संख्या लगभग 10000 से ज्यादा होगी.
इस नई कॉलोनी में लगभग 17% हरियाली होगी. लगभग 204 एकड़ में पार्क बनाए जाएंगे. इस कॉलोनी को विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. अधिग्रहण का काम अंतिम दौर में है.
बड़े अस्पताल के साथ दवा बाजार भी होगीः वहीं, व्यावसायिक उपयोग के लिए 57.10 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है. 5% भूमि रिजर्व की गई है. जिसमें शॉपिंग मॉल, बाजार और शॉपिंग कंपलेक्स होंगे. 150 एकड़ में अस्पताल बनाए जाएंगे. अस्पतालों की इस पूरी कॉलोनी को ही वेल नेस सिटी का नाम दिया जा रहा है. यहां न केवल बड़े अस्पताल होंगे बल्कि लखनऊ की बड़ी धूप मेडिकल मार्केट दावों के बाजार भी यहां होंगे.
1199 एकड़ में विकसित होगी नई सिटीः वहीं, कम्युनिटी यूटिलिटी 45.44 एकड़ यानि 3.79 प्रतिशत भूमि पर बिजली घर, नलकूप, सार्वजनिक शौचालय, पेट्रोल पंपविकसित किए जाएंगे. 48.95 एकड़ 4.08 प्रतिशत भूमि पर सर्विस एरिया के लिए आरक्षित किया गया है. इस भूमि पर अलग-अलग सेवाओं के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण व्यवस्था करेगा. जिसके जरिए आम लोगों को जरूरत की सेवाएं मिल सकेंगी. वहीं, बेहतर परिवहन व्यवस्था के लिए सड़क निर्माण 253.67 एकड़ में किया जाएगा. खासी चौड़ी सड़कों का प्रावधान किया जा रहा है. लखनऊ विकास प्राधिकरण की कॉलोनी में कई जगह सकरी सड़क की शिकायत हुई है. ऐसा वेलनेस सिटी में नहीं होगा.पार्को ग्रीन बेल्ट के लिए अच्छी खासी जमीन छोड़ी जा रही है. जो कि 200.53 एकड़ होगी. कई पार्क बनाए जाएंगे और सड़क पर भी ग्रीन बेल्ट छोड़ी जाएगी. पूरी वेलनेस सिटी का 1199 एकड़ भूमि पर विकास होगा.