कानपुर: अक्सर ही ऐसा होता है, जब किसी की पॉलिसी लैप्स हो जाती है तो उसे रिन्यू कराने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधि या कर्मचारी पॉलिसीधारक को कॉल करते हैं. कुछ ऐसा ही गीता नगर निवासी अरविंद सचान के साथ कुछ दिनों पहले हुआ था. हालांकि जब अरविंद ने एक कॉल पर 5.55 लाख रुपये भेज दिए, तब जाकर उन्हें पता लगा उनके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है. उन्होंने इस मामले की जानकारी साइबर थाना में देते हुए मुकदमा दर्ज कराया.
साइबर टीम ने इस मामले की जांच शुरू की तो दिल्ली के रमेश नगर से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. ये आरोपी देश के कई राज्यों में हजारों ऐसे पॉलिसी धारकों को ठगा था, जिनकी पॉलिसी काफी दिनों से लैप्स थीं. एडीसीपी साइबर क्राइम मनीष सोनकर ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि हरियाणा निवासी विशाल कपूर(33), दिल्ली निवासी तौफीक (28), रमेश चौधरी (24), रिषभ (24 ) व साहिल (24) को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. ये सभी मिलकर दिल्ली में कॉल सेंटर चला रहे थे. इसी फर्जी कॉल सेंटर से कई राज्यों तक अपना नेटवर्क सभी ने फैला रखा था. इनके पास से 40 से अधिक मोबाइल, 2 कंप्यूटर और एक लाख रुपये बरामद किया गया है.