कानपुर: यूपी के कानपुर में शुक्रवार को कानपुर फुटसल एसोसिएशन के बैनर तले शांति देवी शुक्ला मेमोरियल अंडर-14 इंटर स्कूल फुटसल चैंपियनशिप 2024 का शानदार आगाज किया गया. शहर के आर्य नगर स्थित 'द स्पोर्ट्स हब' (टीएसएच) में ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है. प्रतियोगिता में 16 स्कूलों की टीमों हिस्सा ले रही हैं. शुरुआती मुकाबले दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक रहे. पहले दिन के मैचों में एलन हाउस पब्लिक स्कूल, नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी और पंडित दीनदयाल स्कूल ने अपने-अपने मुकाबले जीते. खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन देखने को मिला.
पहले राउंड के लिए खेले गए मैचों की बात करें तो पहल मैच एलन हाउस खलासी लाइन और नेशनल स्पोर्ट्स क्लब रेड सीलिंग हाउस के बीच खेला गया. एलन हाउस खलासी लाइन ने 3-2 से मुकाबला जीत लिया. बेस्ट प्लेयर का खिताब अविरल गुप्ता (एलन हाउस) को दिया गया. दूसरा मैच हेयलाइजर स्पोर्ट्स एकेडमी और आर्मी स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया. जिसमें हेयलाइजर स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच विलियम (आर्मी पब्लिक स्कूल) को उनकी शानदार खेल भावना के लिए दिया गया. वहीं तीसरा मैच नेशनल इंग्लिश मीडियम स्कूल और नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच हुआ. जिसमें नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी ने 9-1 के बड़े अंतर से जीता. बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार अमोस विक्टर को चार गोल दागने के लिए दिया गया.
टूर्नामेंट का चौथा मैच पंडित दीनदयाल और यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के बीच खेला गया. इस मैच में पंडित दीनदयाल ने 5-1 से जीत दर्ज की. हरि अवतार यादव को बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं पांचवां मैच एलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी और बिरसा मुंडा छात्रावास के बीच खेला गया जिसमें एलन हाउस पब्लिक स्कूल ने 5-1 से जीत दर्ज की. मैन ऑफ द मैच तितिक्ष घारगडे को चुना गया. छठा मैच हेयलाइजर बॉर्डर और नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी हलीम मुस्लिम के बीच खेला गया जिसमें हेयलाइजर बॉर्डर ने 7-1 से शानदार जीत दर्ज की. बेस्ट प्लेयर उदय सिंह रहे.
क्वार्टर फाइनल के नतीजे की बात करें तो क्वार्टर फाइनल का पहला मैच नेशनल स्पोर्ट्स क्लब सीलिंग हाउस और एलन हाउस पब्लिक स्कूल के बीच हुआ. जिसमें एलेन हाउस पब्लिक स्कूल ने 3-1 से जीत दर्ज की. पुलकित अग्रवाल को बेस्ट प्लेयर चुना गया. क्वार्टर फाइनल का दूसरा मैच हेयलाइजर स्पोर्ट्स अकैडमी और नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स एकेडमी के बीच खेला गया, रोमांचक मुकाबले में नॉर्थ वेस्ट स्पोर्ट्स अकैडमी ने जीत हासिल की. डेविड गुप्ता बेस्ट प्लेयर रहे. वहीं क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच पंडित दीनदयाल और एलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी के बीच खेला गया जिसमें एलन हाउस पनकी ने 3-2 से जीत दर्ज की. हर्ष सैनी को बेस्ट प्लेयर चुना गया. वहीं क्वार्टर फाइनल का चौथा मैच हेयलाइजर बॉर्डर और आर्मी पब्लिक स्कूल के बीच हुए खेला गया. जिसमें हेयलाइजर बॉर्डर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें : कानपुर में लगेगा साहित्योत्सव का तड़का, अभिजीत घोषाल के गीतों पर झूमेंगे लोग