अल्मोड़ा:शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती के परिजनों ने धौलछीना थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी.
शादी का झांसा देकर किया रेप:धौलछीना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा था कि एक युवक ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं उसे इस बात को किसी को न बताने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. युवती ने जैसे ही यह बात परिजनों को बताई, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.