उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस के हत्थे चढ़ा फरार आरोपी - RAPE ACCUSED ARRESTED IN ALMORA

दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी.

Police arrested absconding rape accused
पुलिस ने रेप के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 23, 2024, 8:26 AM IST

अल्मोड़ा:शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने वाले एक आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती के परिजनों ने धौलछीना थाने में तहरीर देकर शिकायत की थी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी.

शादी का झांसा देकर किया रेप:धौलछीना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर कहा था कि एक युवक ने उसकी बेटी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं उसे इस बात को किसी को न बताने की बात कहते हुए जान से मारने की धमकी दी. युवती ने जैसे ही यह बात परिजनों को बताई, उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. वो तुरंत पुलिस के पास पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

एसएसपी के निर्देश के बाद हरकत में आई पुलिस:पुलिस ने मामले का तुरंत संज्ञान लेकर आरोपी युवक के खिलाफ धौलछीना थाने में धारा 366, 376, 504, 506 भादवि में एफआईआर पंजीकृत किया. एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस अधिकारी को दिए. अपर पुलिस अधीक्षक हरवंश सिंह व सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में धौलछीना थानाध्यक्ष विजय नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की खोज के लिए जगह-जगह दबिश दी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details