राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पैरोल से फरार हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Escaped prisoner from Parole nabbed - ESCAPED PRISONER FROM PAROLE NABBED

नीमराना पुलिस ने पैरोल से फरार एक 5 हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. एक हत्या के मामले में बदमाश जेल में बंद था. इसी दौरान उसने जेल से एक गवाह को जान से मारने की धमकी दी थी.

Escaped prisoner from Parole nabbed
इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat Behror)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 6:19 PM IST

बहरोड़.नीमराना पुलिस ने पैरोल पर आने के बाद फरार हुए 5 हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार किया है. बदमाश हत्या के मामले में जेल में बंद था. नीमराना थाना प्रभारी महेंद्र यादव ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश संदीप उर्फ फकरू 2019 में नीमराना के दोलतसिंहपुरा गांव में हुए हत्या के मामले में जेल में बंद था.

बदमाश ने जेल में बंद रहने के दौरान हत्या के मामले में गवाह करण सिंह को मोबाइल पर अपने खिलाफ गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. गवाह को धमकी देने के मामले में दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था. जबकि बदमाश संदीप उर्फ फकरू पैरोल से फरार हो गया था. जिस पर पुलिस के टीम गठित कर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पकड़े गए बदमाश पर बहरोड़, हरियाणा के नांगल चौधरी में अलग-अलग धाराओं में कई मामले दर्ज हैं.

पढ़ें:पैरोल से फरार 10 हजार का इनामी बदमाश मध्य प्रदेश से गिरफ्तार - Accused Escaped From Parole

बदमाश संदीप उर्फ फकरू पुत्र दयाराम यादव गोकलपुर, बहरोड़ गांव का रहने वाला है जो कोटपुतली बहरोड़ जिले के टॉप बदमाशों में शुमार है. 2019 में आरोपी नीमराना के दोलतसिंहपुरा गांव में बहन के घर पर लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना पर अपने साथियों के साथ पहुंचा था. जिसके बाद दूसरे पक्ष के युवक पर गाड़ी चढ़ा कर उसकी हत्या कर दी थी. उसी मामले में बहरोड़ जेल में बंद था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details