संभल : संभल हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है पुलिस ने इस मामले में 9 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अब तक इस मामले में 69 दंगाईयों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
संभल में बीते साल 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान जमकर बवाल हुआ था, जिसमें पथराव, फायरिंग और आगजनी में पांच लोगों की मौत हुई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इस दंगे में कई गाड़ियों को आग के हवाले भी किया गया था. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल सहित 40 नामजद तथा 2750 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा था. पुलिस इस मामले में 60 लोगों को पहले ही जेल भेज चुकी है. वहीं, सदर कोतवाली पुलिस ने रविवार को हिंसा में शामिल 9 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. ASP श्रीशचंद्र ने बताया कि संभल हिंसा के मामले में रविवार को 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. अब तक पुलिस 69 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि फरार अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.