ETV Bharat / state

Watch; महाकुंभ में आग बुझने के बाद काली हुई रेत पर बर्बादी के निशान, राख में सामान खोजते दिखे लोग - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ में आग बुझने के बाद संगम की रेती हुई काली, हर तरफ दिख रहे जले सामानों के अवशेष, देखें ETV Bharat की ग्राउंड रिपोर्ट..

Etv Bharat
यहां बने थे शिविर और टेंट. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 19, 2025, 10:26 PM IST

प्रयागराजः महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19-20 में लगी आग ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. आग की लपटें और उठ रहा धुआं डर पैदा कर रहा था. लाखों की भीड़ के बीच अचानक से धधक रही इस आग ने हर किसी को दहशत में डाल दिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन आग बुझाने के बाद जो स्थिति ग्राउंड जीरो की थी, उसे ईटीवी भारत में अपने कैमरे में कैद किया.

आग बुझने के बाद चारों तरफ फैले, कंबल, कपड़े चप्पल और टेंट बनाने में इस्तेमाल हुआ प्लाईवुड और अन्य सामान हल्के-हल्के धुएं के साथ सुलग रहे थे. वहीं, कुछ लोग अपने गुम हुए सामानों की भी तलाश कर रहे थे. चारों तरफ सिर्फ राख और काला धुआं हर किसी को डरा भी रहा था. हालात का जायजा लेने पहुंची पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने इस जांच की मांग की.

महाकुंभ में आग बुझने के बाद का देखें मंजर. (Video Credit; ETV Bharat)

साध्वी निरंजन ज्योति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रशासन की तत्परता अगर न होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन ने बहुत तेजी से काम किया और हादसा होने से बचा लिया. उन्होंने साधु संतों से उन्होंने अपील की कि अपनी कुटिया, आश्रम घास-फूस से न बनाएं. क्योंकि इस समय हवा चल रही है और कुंभ में हर जगह धुनि रमती है और आग भी जलता है. ऐसे में जरा सी चिंगारी आग बन सकती है. साधु-संत खुद हिदायत लेकर अपने आप को और सबको सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इस पर जांच होनी चाहिए. शार्ट सर्किट, लीकेज था या फिर कुछ और यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में लगी आग की भयावह तस्वीरें; चारों तरफ धुआं और राख का अंबार, नीचे जल रही थी आग और ऊपर चल रही थी ट्रेन

प्रयागराजः महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19-20 में लगी आग ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. आग की लपटें और उठ रहा धुआं डर पैदा कर रहा था. लाखों की भीड़ के बीच अचानक से धधक रही इस आग ने हर किसी को दहशत में डाल दिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन आग बुझाने के बाद जो स्थिति ग्राउंड जीरो की थी, उसे ईटीवी भारत में अपने कैमरे में कैद किया.

आग बुझने के बाद चारों तरफ फैले, कंबल, कपड़े चप्पल और टेंट बनाने में इस्तेमाल हुआ प्लाईवुड और अन्य सामान हल्के-हल्के धुएं के साथ सुलग रहे थे. वहीं, कुछ लोग अपने गुम हुए सामानों की भी तलाश कर रहे थे. चारों तरफ सिर्फ राख और काला धुआं हर किसी को डरा भी रहा था. हालात का जायजा लेने पहुंची पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने इस जांच की मांग की.

महाकुंभ में आग बुझने के बाद का देखें मंजर. (Video Credit; ETV Bharat)

साध्वी निरंजन ज्योति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रशासन की तत्परता अगर न होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन ने बहुत तेजी से काम किया और हादसा होने से बचा लिया. उन्होंने साधु संतों से उन्होंने अपील की कि अपनी कुटिया, आश्रम घास-फूस से न बनाएं. क्योंकि इस समय हवा चल रही है और कुंभ में हर जगह धुनि रमती है और आग भी जलता है. ऐसे में जरा सी चिंगारी आग बन सकती है. साधु-संत खुद हिदायत लेकर अपने आप को और सबको सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इस पर जांच होनी चाहिए. शार्ट सर्किट, लीकेज था या फिर कुछ और यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.

इसे भी पढ़ें-महाकुंभ में लगी आग की भयावह तस्वीरें; चारों तरफ धुआं और राख का अंबार, नीचे जल रही थी आग और ऊपर चल रही थी ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.