प्रयागराजः महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19-20 में लगी आग ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. आग की लपटें और उठ रहा धुआं डर पैदा कर रहा था. लाखों की भीड़ के बीच अचानक से धधक रही इस आग ने हर किसी को दहशत में डाल दिया था. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया, लेकिन आग बुझाने के बाद जो स्थिति ग्राउंड जीरो की थी, उसे ईटीवी भारत में अपने कैमरे में कैद किया.
आग बुझने के बाद चारों तरफ फैले, कंबल, कपड़े चप्पल और टेंट बनाने में इस्तेमाल हुआ प्लाईवुड और अन्य सामान हल्के-हल्के धुएं के साथ सुलग रहे थे. वहीं, कुछ लोग अपने गुम हुए सामानों की भी तलाश कर रहे थे. चारों तरफ सिर्फ राख और काला धुआं हर किसी को डरा भी रहा था. हालात का जायजा लेने पहुंची पूर्व सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने इस जांच की मांग की.
साध्वी निरंजन ज्योति ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि प्रशासन की तत्परता अगर न होती तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था. प्रशासन ने बहुत तेजी से काम किया और हादसा होने से बचा लिया. उन्होंने साधु संतों से उन्होंने अपील की कि अपनी कुटिया, आश्रम घास-फूस से न बनाएं. क्योंकि इस समय हवा चल रही है और कुंभ में हर जगह धुनि रमती है और आग भी जलता है. ऐसे में जरा सी चिंगारी आग बन सकती है. साधु-संत खुद हिदायत लेकर अपने आप को और सबको सुरक्षित रखने के लिए छोटे-छोटे प्रयास करें. उन्होंने कहा कि आग कैसे लगी इस पर जांच होनी चाहिए. शार्ट सर्किट, लीकेज था या फिर कुछ और यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा.