उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बैंक लूटने का प्रयास करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, दूसरा फरार होने में रहा कामयाब - UDHAM SINGH NAGAR POLICE ENCOUNTER

बैंक लूटने का प्रयास करने वाले बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. जिसके बाद उसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

Police encounter in Udham Singh Nagar
पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ घायल (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 12:40 PM IST

रुद्रपुर:ट्रांजिट कैंप पुलिस और बैंक लूटने का प्रयास करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ है. आरोपी बदमाश बिलासपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. जबकि उसका एक साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा. आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. आरोपी से एक तमंचा, खाली खोखे और एक बैग बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ बिलासपुर थाने में अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.

बैंक लूटने आए बदमाशों की ट्रांजिट कैंप पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि एक आरोपी को पुलिस टीम ने बैंक के अंदर से गिरफ्तार किया है. सूचना पर जिले के कप्तान अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस के मुताबिक बीती देर रात ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी. जैसी ही टीम एक्सिस बैंक के पास पहुंची तो टीम को बैंक से कुछ आहट सुनाई दी.

जिसके बाद टीम ने रुक कर देखा तो बैंक की खिड़की टूटी हुई थी, एटीएम क्षतिग्रस्त था. शक होने पर टीम बैंक के अंदर गई और एक युवक को दबोच लिया गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम भूप सिंह निवासी बिलासपुर बताया. आरोपी ने बताया कि उसका एक साथी मोदी मैदान में खड़ा है. जिसके बाद आरोपी को पुलिस टीम मोदी मैदान लेकर पहुंची. इस दौरान आरोपी भूप सिंह घने कोहरे में पुलिस को चकमा देते हुए झाड़ियों के बीच जा भागा और पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया.

जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान आरोपी भूप सिंह घायल हो गया, उसके पैर में गोली लगी हुई थी. पुलिस ने मौके से एक तमंचा, कारतूस, खोखे और एक बैग बरामद किया. आरोपी ने बताया कि उसका साथ नाजिम निवासी बिलासपुर जो उसका इंतजार कर रहा था, मौका देख फरार हो गया है. आरोपी के खिलाफ बिलासपुर में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी को इलाज के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा. फरार आरोपी की पुलिस टीम तलाश कर रही है.
पढ़ें-पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से हुआ घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details