ETV Bharat / state

रामनगर में अनिल बलूनी ने BJP प्रत्याशी के साथ निकाला रोड शो, जीत का किया दावा - BJP ROAD SHOW IN RAMNAGAR

भाजपा गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर में प्रत्याशी मदन जोशी के समर्थन में रोड शो किया.

RAMNAGAR
रामनगर में अनिल बलूनी ने BJP प्रत्याशी के साथ निकाला रोड शो (PHOTO- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 21, 2025, 5:15 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 7:25 PM IST

रामनगरः उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने जोर शोर से जन समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत ने हरिद्वार के भगवानपुर और करन माहरा ने अल्मोड़ा में जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. वहीं भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम धामी ने उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून में विशाल रोड शो किया. भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी और रामनगर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.

गढ़वाल लोकसभा से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रामनगर पहुंचकर रामनगर नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं का बाइकों और जिप्सियों में सवार हुजूम भी उमड़ा रहा. मीडिया से बात करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा परचम लहराने जा रही है.

रामनगर में अनिल बलूनी ने BJP प्रत्याशी के साथ निकाला रोड शो (VIDEO- ETV Bharat)

पूरे प्रदेश में भ्रमण के दौरान भाजपा के प्रति जनता में जिस प्रकार का जोश, उमंग देखा जा रहा है, उससे साफ है कि भाजपा प्रत्याशी बड़ी जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं प्रतिद्वंदी हतोत्साहित हैं. जिससे स्पष्ट है कि भाजपा भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है.

वहीं, बागियों के सवाल पर अनिल बलूनी ने कहा कि, जो चीज निकल गई, उसे छोड़ देना चाहिए. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ाने वाली पार्टी है. समय के साथ जीत को लेकर आगे बढ़ती है.

गौर है कि रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा से मदन जोशी, बसपा से विनोद अंजान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से ओपन सीट घोषित की गई है. दो प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के गुट बन चुके हैं. लिहाजा किसी भी प्रत्याशी को कांग्रेस ने चुनाव चिन्ह नहीं दिया है.

ऋषिकेश में भाजपा ने निकाली विशाल रैली: ऋषिकेश मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए शहर में रैली निकाली. रैली में हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब दिखाई दिया. हर तरफ भाजपा की जीत के नारे भी रैली में सुनाई दिए. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रैली में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता से शंभू पासवान के पक्ष में वोट की अपील की.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार कॉरिडोर पर सीएम धामी ने कही बड़ी बात, कांग्रेस को दिया करार जवाब, दिल्ली चुनाव पर भी बोले

रामनगरः उत्तराखंड निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने जोर शोर से जन समर्थन जुटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कांग्रेस की तरफ से हरीश रावत ने हरिद्वार के भगवानपुर और करन माहरा ने अल्मोड़ा में जनसंपर्क कर जनता से कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. वहीं भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में सीएम धामी ने उत्तरकाशी, हरिद्वार और देहरादून में विशाल रोड शो किया. भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी और रामनगर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट की अपील की.

गढ़वाल लोकसभा से भाजपा सांसद अनिल बलूनी ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन रामनगर पहुंचकर रामनगर नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी मदन जोशी के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो में भाजपा कार्यकर्ताओं का बाइकों और जिप्सियों में सवार हुजूम भी उमड़ा रहा. मीडिया से बात करते हुए अनिल बलूनी ने कहा कि प्रदेश के नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में भाजपा परचम लहराने जा रही है.

रामनगर में अनिल बलूनी ने BJP प्रत्याशी के साथ निकाला रोड शो (VIDEO- ETV Bharat)

पूरे प्रदेश में भ्रमण के दौरान भाजपा के प्रति जनता में जिस प्रकार का जोश, उमंग देखा जा रहा है, उससे साफ है कि भाजपा प्रत्याशी बड़ी जीत दर्ज कर रहे हैं. वहीं प्रतिद्वंदी हतोत्साहित हैं. जिससे स्पष्ट है कि भाजपा भारी बहुमत के साथ जीत दर्ज करने जा रही है.

वहीं, बागियों के सवाल पर अनिल बलूनी ने कहा कि, जो चीज निकल गई, उसे छोड़ देना चाहिए. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी निरंतर आगे बढ़ाने वाली पार्टी है. समय के साथ जीत को लेकर आगे बढ़ती है.

गौर है कि रामनगर नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है. भाजपा से मदन जोशी, बसपा से विनोद अंजान चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं कांग्रेस की तरफ से ओपन सीट घोषित की गई है. दो प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस के गुट बन चुके हैं. लिहाजा किसी भी प्रत्याशी को कांग्रेस ने चुनाव चिन्ह नहीं दिया है.

ऋषिकेश में भाजपा ने निकाली विशाल रैली: ऋषिकेश मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी शंभू पासवान ने प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करते हुए शहर में रैली निकाली. रैली में हजारों की संख्या में लोगों का जन सैलाब दिखाई दिया. हर तरफ भाजपा की जीत के नारे भी रैली में सुनाई दिए. मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल रैली में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए त्रिवेणी घाट पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जनता से शंभू पासवान के पक्ष में वोट की अपील की.

ये भी पढ़ेंः हरिद्वार कॉरिडोर पर सीएम धामी ने कही बड़ी बात, कांग्रेस को दिया करार जवाब, दिल्ली चुनाव पर भी बोले

Last Updated : Jan 21, 2025, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.